अब स्मार्टवॉच में भी मिलेगी AI की सुविधा, Samsung ने की शुरुआत

नई दिल्ली। Samsung जैसी जानी-मानी टेक कंपनी ने अपनी लेटेस्ट फ्लैगशिप सीरीज के एक बेहद ही मजेदार फीचर दिया है। साउथ कोरियन टेक कंपनी Samsung ने इस साल अपने फ्लैगशिप लाइनअप के साथ Galaxy Al फीचर्स पेश किए थे और इनका अपडेट कुछ पुराने फोन्स में दिया एचएस रहा है। खास बात यह है कि कंपनी सिर्फ स्मार्टफोन ही नहीं, इसके स्मार्ट वियरेबल्स में भी AI फीचर्स देगी।

इसे भी जरूर पढ़ें-Samsung का पॉवरफुल सस्ता Galaxy M35 5G हुआ लॉन्च, ये हैं खूबियां

यह बदलाव लेटेस्ट अपडेट के बाद नई Galaxy Watch सीरीज में देखने को मिल सकता है। जानकारी के अनुसार अब सैमसंग अपने वियरेबल्स में गैलेक्सी AI को जोड़ रहा है। आपको बता दें कि इन स्मार्टवॉच को और भी ज्यादा बेहतर बनाने के लिए इस साल के अंत में गैलेक्सी AI फीचर सैमसंग (Samsung) हेल्थ ऐप और गैलेक्सी वॉच (Galaxy Watch) इसमें जोड़े जाएंगे। हालांकि ग्राहकों का इंतज़ार अब समाप्त होने वाला है क्योंकि कंपनी द्वारा बताया गया है कि जून में इसका रोलआउट शुरू हो जाएगा। अब इसमें ध्यान देने वाली बात ये है कि ये केवल सीमित संख्या में लोगों को गैलेक्सी वॉच (Galaxy Watch) बीटा वर्जन के रुप में मिलेगा।

मिलेंगी ये सुविधाएं:

-AI फीचर से इस (Samsung) स्मार्टवॉच को यूज़ करने वाले यूजर्स को उनके स्पेसिफिक हेल्थ गोल्स को हासिल करने में काफी मदद मिलेगी। इसके लिए इसमें इनसाइट्स, इन्सपायरिंग टिप्स और गाइड दिखाई जाएगी, जिससे यूजर्स को ये तय कर पाने में आसानी होगी कि उनके लिए बेस्ट वर्कआउट या फिटनेस रूटीन क्या है।

Best Smartwatch For Women: आपके सफर की हमसफ़र हैं ये स्मार्टवॉच, पाएं  अट्रैक्टिव लुक | best smartwatch for women in india top review | HerZindagi

-इसके अलावा Samsung अपने स्लीप AI एल्गोरिदम को बेहतर बनाने की तरफ काम कर रहा है। यह अब नींद के दौरान मूवमेंट, हार्ट रेट, सांस लेने की दर और नींद आने में लगने वाले वक्त के अलावा नए डीप-स्लीप इनसाइट्स दिखाएगा।

-AI फीचर्स के जरिए इन (Samsung) स्मार्टवॉच में हेल्थ डाटा का एनालिसिस और उसके आधार पर रिजल्ट्स दिखाना बेहद आसान हो जाएगा। यूजर्स को रनिंग और साइकलिंग मीट्रिक्स (cycling metrics) में बदलाव दिखेंगे। वन यूआई 6 वॉच अपडेट गैलेक्सी वॉच में रनिंग परफॉरमेंस दिखाने के लिए AT/AnT हार्ट रेट जोन मेट्रिक्स लाएगा।

 

Leave a Comment