बिना इंटरनेट के भी भेज सकते हैं मैसेज, देखें WhatsApp की ये सीक्रेट सेटिंग

घबराएं नहीं क्योंकि सभी कम्युनिकेशन End-to-End एनक्रिप्टेड रहेंगे।

बस आपका स्मार्टफोन, टैब या PC इंटरनेट के जरिए कनेक्ट होना चाहिए।

टेक्नोलॉजी डेस्क। WhatsApp में कई ऐसे छिपे हुए फीचर्स होते हैं, जिन्हें हम आम तौर पर इस्तेमाल नहीं करते हैं। अमूमन वाट्सऐप पर मैसेज भेजने और रिसीव करने के लिए आपका स्मार्टफोन, टैब या PC इंटरनेट के जरिए कनेक्ट होना चाहिए। बिना इंटरनेट के आपको WhatsApp पर कोई मैसेज न तो भेज सकेंगे और न ही रिसीव कर सकेंगे। लेकिन क्या आप जानते हैं कि Meta ने अपने प्लेटफॉर्म में एक छिपा हुआ खास फीचर दिया है, जिसके जरिए बिना इंटरनेट के भी आप WhatsApp पर मैसेज भेज सकते हैं और प्राप्त कर सकते हैं।

इसे भी जरूर पढ़ें-पानी में डुबोने पर भी फोन नहीं होगा खराब, बस इस रेटिंग का रखें ख्याल

अगर आपके फोन में इंटरनेट कनेक्टिविटी नहीं है तो WhatsApp प्रॉक्सी सर्वर (proxy server) का इस्तेमाल कर सकते हैं। नाम जानकर आप सोच रहे होंगे कि कहीं इस फीचर में प्राइवेसी का तो खतरा नहीं रहेगा? लेकिन आपको घबराने की आवश्यकता बिलकुल भी नहीं है क्योंकि आपके सभी कम्युनिकेशन End-to-End एनक्रिप्टेड रहेंगे।

करनी होगी ये सेटिंग:

-सबसे पहले यह सुनिश्चित कर लें कि आपके डिवाइस में WhatsApp का लेटेस्ट वर्जन इंस्टॉल हो।
-इसके बाद आपको चैट टैब में More का विकल्प मिलेगा। इसके बाद आपको सेटिंग्स पर जाना होगा।
-यहां आपको सेटिंग्स का ऑप्शन मिलेगा, इस पर टैप करें और Storage & Data पर जाएं।
-अब यहां आपको Proxy का ऑप्शन दिखेगा। इस पर टैप करें और प्रॉक्सी सेट-अप करें।
– Proxy सेट-अप करते समय इस बात का खास ध्यान रखें कि आपको यहां कुछ जानकारियां जैसे कि चैट के लिए चैट पोर्ट या वॉइस मैसेज, IP अड्रेस, वीडियो या फोटो के लिए मीडिया पोर्ट डालकर कस्टमाइज कर लें।
– प्रॉक्सी (proxy server)सेटअप होने के बाद आपको एक चेक मार्क दिखेगा, जो सुनिश्चित करेगा कि आपने प्रॉक्सी को सफलतापूर्वक सेट कर लिया है।

अगर आप अभी भी प्रॉक्सी का इस्तेमाल करके WhatsApp मैसेज भेजने या प्राप्त करने में असमर्थ हैं, तो हो सकता है कि प्रॉक्सी (Proxy) को ब्लॉक कर दिया गया हो। ऐसे में यूजर्स को इसे हटाने के लिए ब्लॉक किए गए प्रॉक्सी (Proxy) पर लॉन्ग प्रेस करना होगा। इसे डिलीट करने के बाद आपको न्यू प्रॉक्सी एड्रेस (proxy address) दर्ज करना होगा। पता दर्ज कर सकते हैं।

Leave a Comment