गर्मी में लगातार चलाई AC तो लग सकती है आग, इन बातों का रखें ध्यान

डेस्क। देश की राजधानी दिल्ली में तापमान 50 डिग्री के पार जा चुका है, जिसकी वजह से तमाम इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों (electronic devices) के खराब होने की शिकायतें सामने आ रही हैं। मौसम की मार का असर एयर कंडीशनर (AC) पर भी हो रहा है। एयर कंडीशनर में ट्रिपिंग की शिकायतें भी आने लगी हैं।

इसे भी जरूर पढ़ें-Smart TV खरीदने से पहले स्क्रीन साइज ही नहीं इन बातों का भी रखें ध्यान

चलते-चलते एसी (AC) बंद हो जा रहा है। ऐसे में अगर सावधानी नहीं बरती गई, तो एसी के फटने की आशंका बढ़ जाती है। एक्सपर्ट के मुताबिक, एसी (AC) को हर एक से दो घंटे के अंतराल पर 5 से 7 मिनट के लिए बंद कर देना चाहिए। इसके अलावा गाडी में लगे एसी (AC), म्यूजिक सिस्टम समेत सभी फीचर को बंद कर दें। इससे गाड़ी ओवरहीट नहीं होगी।

हाल के दिनों में एसी (AC) के ब्लास्ट होने जैसी खबरें आई हैं, जिन्होंने लोगों को परेशान कर दिया है। इस लेख में हम आज आपको बताने वाले हैं कि आपको एसी (AC) इस्तेमाल करते वक्त क्या गलतियां नहीं करनी हैं। वरना छोटी सी लापरवाही आप पर भारी पड़ सकती है। गर्मी के सीजन में एसी इस्तेमाल करते वक्त अगर कुछ महत्वपूर्ण बातों का ख्याल रखा जाये तो आप इस तरह की घटनाओं से बच सकते हैं।

Viral Video: जानलेवा गर्मी के बीच आउटडोर एसी यूनिट में लग गई आग, हैरान करने  वाला वीडियो हुआ वायरल | 👍 LatestLY हिन्दी

-जब एसी (AC) में कोई खराबी आए तो कोशिश करें कि किसी एक्सपर्ट आदमी को सही करवाने के लिए बुला लें। खुद से एसी (AC) में आई खराबी को सही करने की कोशिश न करें क्योंकि इससे आपको और भी ज्यादा नुकसान हो सकता है।

-अगर आपके एसी (AC) का कंप्रेसर छत पर खुले में लगा है तो उसके ऊपर शेड बनवा दें, जिससे उसके टेंपरेचर में 5 से 6 डिग्री का अंतर आ जाएगा। इसके अलावा एसी (AC) चलाते वक्त हर एक से दो घंटे के अंतराल पर 5 से 7 मिनट के लिए इसे बंद दें। एसी के कंप्रेसर या आउटर यूनिट पर थोड़ा पानी डाल दें। इससे टेंपरेचर कंट्रोल में रहता है।

-आजकल जो एसी (AC) आते हैं उनमें टर्बो मोड दिया जाता है। यह मोड आम मोड की तुलना में बढ़िया परफॉर्मेंस देता है। लेकिन इस मोड को कुछ ही देर चलाने के लिहाज से दिया गया है।

Leave a Comment