Home Technology Update लैपटॉप की स्पीड हो गई है स्लो तो इस ट्रिक से मिनटों...

लैपटॉप की स्पीड हो गई है स्लो तो इस ट्रिक से मिनटों में बनाएं सुपरफास्ट

स्पीड कम होने की वजह से लैपटॉप में होती हैं तमाम समस्याएं।

इन टिप्स से मल्टी टास्किंग में होगी आसानी।

डेस्क। अगर आप लगातार लैपटॉप (laptop) पर काम करते हैं और इसकी स्पीड कम हो गई है तो इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं। दरअसल ज्यादातर मौकों पर लैपटॉप (laptop) की स्पीड कम होने के पीछे यूजर्स की गलती ही होती है। ऐसे में जब आप लैपटॉप (laptop) का इस्तेमाल करते हैं, तो आपको मल्टी टास्किंग के दौरान काफी परेशानी हो सकती है।

इसे भी जरूर पढ़ें-Oneplus Nord CE 4 Lite का पहला लुक आया सामने, जानें फीचर्स और प्राइस

इतना ही नहीं स्पीड कम होने की वजह से लैपटॉप (laptop) में कई अन्य समस्याएं भी हो सकती है। ऐसा आपके साथ ना हो इस बात का ध्यान रखते हुए आज हम आपको कुछ टिप्स बताएंगे जिनको आजमाने के बाद आपका लैपटॉप (laptop) सुपरफास्ट तरीके से काम करने लगेगा।

-कभी-कभी एंटीवायरस सॉफ्टवेयर भी बैकग्राउंड स्कैनिंग सर्विस के कारण सिस्टम को धीमा कर सकता है। इसलिए या तो इन्हें डिसेबल करें या फिर थर्ड पार्टी एंटवायरस सॉफ्टवेयर हटा दें। Windows 10 और Windows11 माइक्रोसॉफ्ट डिफेंडर के साथ आते हैं जो ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए एक बिल्ट-इन डिफेंस सिस्टम है। इसके अलावा जंक (junk) और टेंपररी फाइल्स को भी डिलीट कर देना चाहिए।

-अगर आपका लैपटॉप (laptop) स्टार्टअप प्रोसेस के दौरान समय ले रहा है, तो टास्क मैनेजर से कुछ सर्विस डिसेबल करें। ऐसा करने से सिस्टम बूट (booting) करते समय ऐप्स और सर्विस लोड कम हो जायेगा और फिर जाहिर सी बात है कि इसके बाद लैपटॉप की स्पीड भी अच्छी हो जाएगी।

-लैपटॉप (laptop) की स्पीड को फ़ास्ट बनाने के लिए आपको आपको ध्यान देना होगा कि आप लैपटॉप कूलर (laptop cooler) का इस्तेमाल जरूर करें। दरअसल यह एक कूलिंग पैड होता है जिसमें बड़े-बड़े फैंस लगे रहते हैं और इनका काम होता है लैपटॉप में मौजूद हीट को बाहर निकालना। जिससे कुछ ही मिनटों में लैपटॉप पूरी तरह से ठंडा हो जाता है और अपनी पूरी क्षमता से काम करता है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here