यही रेटिंग तय करती है कि फोन कितने गहरे पानी में कितने समय तक रह पाएगा।
इसमें दो अक्षरों के आधार पर सुरक्षा मानकों को तय किया जाता है।
डेस्क। अगर आज भी रोजाना अपडेट हो रही टेक्नोलॉजी के बाद भी आप अपने फोन को पानी से बचाने के लिए हजारों तिकड़म लगाते है तो ये खबर आपके लिए है। आज कल फोन तमाम खास फीचर्स के साथ पेश किए जाते हैं। जिनमें से एक ऐसा फीचर (IP) भी है जो आपकी इस प्रॉब्लम का समाधान है लेकिन कई लोगों को इसके बारे में जानकारी ही नहीं होती।
इसे भी जरूर पढ़ें-Apple की बड़ी सेल शुरू, बेहद ही सस्ते दाम में मिलेंगे iPad और MacBook
दरअसल स्मार्टफोन को पानी से सेफ रखने के लिए एक सर्टिफिकेशन मिला होता है। आप मोबाइल खरीदते समय तमाम स्पेशिफिकेशन तो चेक कर लेते हैं लेकिन शायद इस पर आपका ध्यान ही नहीं जाता। आपको बता दें स्मार्टफोन या किसी अन्य डिवाइस को पानी और धूल से सेफ करने के लिए IP67, IP68 और IPX5 जैसी रेटिंग मिली होती है। IP का फुल फॉर्म इंटरनेशनल प्रोटेक्शन रेटिंग (International Protection Rating) होता है। यही रेटिंग तय करती है कि फोन कितने गहरे पानी में कितने समय तक रह पाएगा।
इसमें दो अक्षरों के आधार पर सुरक्षा मानकों को तय किया जाता है। इसमें एक अंक पानी व तरल पदार्थों की ओर संकेत करता है तो दूसरा अंक ठोस वस्तुओं के बारे में बताता है। जैसे कि धूल मिट्टी। आपने नोटिस किया होगा ज्यादातर डिवाइस को IP67, IP68, IP66 रेटिंग मिली होती है। जबकि कुछ को IPX5 रेटिंग भी मिली होती है। इसका मतलब है कि फोन को स्प्लैश रेटिंग तो मिली हुई है। लेकिन डस्ट प्रोटेक्शन नहीं मिला हुआ है। अगर डिवाइस को मिली रेटिंग में दोनों नंबर हैं तो इसका मतलब है कि डिवाइस वॉटरप्रूफ होने के साथ-साथ डस्ट प्रूफ भी है। इसमें पहले अक्षर डस्ट वगैरह (ठोस) के लिए होता है और दूसरा पानी के लिए होता है।
अब ध्यान देने वाली बात ये है कि मौजूदा समय में IP68 रेटिंग सबसे बेस्ट है। इस रेटिंग वाले डिवाइस को आधे घंटे तक 1.5 मीटर गहरे पानी में डुबोया जा सकता है। जिन डिवाइस को IP67 की रेटिंग मिली होती है उन्हें आधे घंटे एक मीटर गहरे पानी में डुबोया जा सकता है।