20 सितंबर तक चलेगी Apple की ये सेल।
MacBook और iPad पर मिल रहा है भारी डिस्काउंट।
नई दिल्ली। आपके लिए एक बड़ी खुशखबरी है। Apple की बड़ी सेल शुरू हो चुकी है। बैक टू स्कूल 2024 सेल (Apple sale) का सीधा फायदा स्टूडेंट्स और एजुकेटर्स उठा सकते हैं तो जल्दी कीजिये क्योंकि एप्पल सेल (Apple sale) 20 जून को शुरू हुई है और ये 20 सितंबर तक ही जारी रहेगी। एप्पल की इस सेल में स्टूडेंट्स और टीचर्स MacBook और iPad को डिस्काउंट के साथ ही काफी सस्ते में खरीद सकते हैं।
इसे भी जरूर पढ़ें-इस योग दिवस फोन में इंस्टॉल करें ये खास एप्स, यूनीक फीचर्स से हैं लैस
सेल (Apple sale) के दौरान iMac और Mac mini पर भी ऑफर्स दिए जा रहे हैं। डिस्काउंट के अलावा ग्राहकों को AirPods और Apple Pencil भी फ्री में ऑफर किया जा रहा है। इस साल ऐपल द्वारा अपने ऑनलाइन एजुकेशन स्टोर पर iPad Air (M2 चिप), iPad Pro (M4 चिप), MacBook Air (M2 और M3 प्रोसेसर) और MacBook Pro (M3 प्रोसेसर) पर ऑफर्स दिए जा रहे हैं।
सेल (Apple sale) में iPads, 11-इंच और 13-इंच iPad Pro के साथ M4 के साथ Apple Pencil Pro या Apple USB-C Pencil खरीद रहे हैं, तो आपको 11,900 रुपये की छूट मिल सकती है। इस Apple sale में आपको पेंसिल के साथ iPad Air 2 और M2 चिप आपको 7,900 रुपये तक डिस्काउंट पर मिल सकता है।
AirPods के साथ Mac खरीदने पर कंपनी इस वक्त ग्राहकों को 19,900 रुपये तक की छूट दे रही है। एलिजिबल कस्टमर्स iMac, MacBook Air और MacBook Pro पर जबरदस्त डिस्काउंट ले सकते हैं। ग्राहक इन Mac के अलावा AirPods 3, AirPods Pro 2 या AirPods Max खरीदकर 19,900 रुपये तक बचा सकते हैं। हालांकि, अगर आप AirPods 2, AirPods 3 या AirPods Pro 2 के साथ Mac Mini खरीदना चाहते हैं, तो डिस्काउंट थोड़ा कम हो जाएगा। ऐसे में ग्राहक सिर्फ 12,900 रुपये की फ्लैट छूट (Apple sale) का लाभ ले सकते हैं।
कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार इस सेल (Apple sale) का मजा सिर्फ वो ही लोग ले सकते हैं जो उच्च शिक्षा ले रहे हैं और किसी संसथान से जुड़े हैं, किसी भी एजुकेशनल इंस्टीटूशन के किसी भी लेवल पर टीचर और स्टाफ मेंबर इसका लाभ ले सकते हैं। जानकारी के अनुसार यह ऑफर अभी सिर्फ Newly एडमिटेड यूनिवर्सिटीज के स्टूडेंट्स पर लागू होता है। खरीदारी (shopping) करते समय आपको स्टूडेंट आईडी और एडमिट कार्ड (admit card) सबमिट करना होगा। आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगह इन ऑफर का लाभ ले सकते हैं।