यह बैन नेशनल सिक्योरिटी रिस्क के चलते किया गया है।
Kaspersky के यूजर्स की संख्या 40 करोड़ से भी अधिक है।
डेस्क। दुनिया भर में एंटी-वायरस सॉफ्टवेयर्स (Antivirus Software) का इस्तेमाल किया जाता है। कंप्यूटर (computers), लैपटॉप और स्मार्टफोन को वायरस से बचाने के साथ ही एंटी-वायरस सॉफ्टवेयर (Antivirus Software) इंटरनेट पर साइबर सिक्योरिटी (cyber security) के लिए भी उपयोगी होते हैं। मार्केट में कई तरह के एंटी-वायरस सॉफ्टवेयर्स अवेलेबल हैं और इनमें से ही एक है कैस्परस्की (Kaspersky) एंटी-वायरस सॉफ्टवेयर।
इसे भी जरूर पढ़ें-बारिश में फ्रिज की बेस्ट कूलिंग के लिए ये है सही टेंपरेचर, फटाफट कर लें सेट
आपको बता दें कि कैस्परस्की (Kaspersky Antivirus Software) सबसे बेहतरीन एंटी-वायरस सॉफ्टवेयर्स में से एक है। पर अब इसके खिलाफ एक बड़ा एक्शन लिया गया है। यह एक्शन अमेरिका (United States Of America) में लिया गया है। कैस्परस्की एंटी-वायरस सॉफ्टवेयर (Kaspersky Antivirus Software) को अमेरिका (America) में बैन कर दिया गया है। अमेरिका (US) के कॉमर्स डिपार्टमेंट ने इस बात की घोषणा की। हालांकि पहले से ही इस्तेमाल होने वाले जो सॉफ्टवेयर को अब अमेरिका (America) में अपडेट नहीं किया जा सकेगा।
अमेरिका में कैस्परस्की एंटी-वायरस सॉफ्टवेयर (Kaspersky Antivirus Software) को बैन नेशनल सिक्योरिटी रिस्क के चलते लिया गया। दरअसल कैस्परस्की रूस बेस्ड सॉफ्टवेयर कंपनी है और अमेरिका-रुस (US-Russia) संबंध कितने खराब चल रहे हैं, यह बात जगजाहिर है। ऐसे में अमेरिका का मानना है कि रूस की सरकार कैस्परस्की सॉफ्टवेयर (Kaspersky Antivirus Software) का इस्तेमाल करके अमेरिका की साइबर सिक्योरिटी (US cyber security) को निशाना बना सकती है और खुफिया जानकारी जुटा सकती है।
इसी खतरे को देखते हुए अमेरिका में कैस्परस्की एंटी-वायरस सॉफ्टवेयर (Kaspersky Antivirus Software) को बैन करने का फैसला लिया गया है। फिलहाल कैस्परस्की कंपनी (Kaspersky company) की तरफ से इस पूरे मामले में अब तक कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Kaspersky का मुख्यायल मॉस्को (Moscow) में है और दुनिया के 31 देशों में कंपनी के ऑफिस हैं। Kaspersky के यूजर्स की संख्या 40 करोड़ से भी अधिक है और 200 देशों में 2,70,000 कॉरपोरेट क्लाइंट हैं।