Samsung का पॉवरफुल सस्ता Galaxy M35 5G हुआ लॉन्च, ये हैं खूबियां

टेक्नोलॉजी डेस्क। सैमसंग ने बाजार में ग्राहकों के लिए अपने नए स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। कंपनी के इस लेटेस्ट हैंडसेट का नाम Samsung Galaxy M35 5G है। कंपनी ने इस फोन को मार्केट में गैलेक्सी M34 के सक्सेसर के तौर पर लॉन्च किया है। गैलेक्सी M35 5G में कई अपग्रेड किए गए हैं।

इसे भी जरूर पढ़ें-लांच हुआ Redmi A3x, इन खूबियों से लैस है ये फोन, जानें कीमत

इस फोन में आपको बड़ा डिस्प्ले, नया चिपसेट और स्टीरियो आउटपुट मिलेगा। नए फोन में कंपनी 50 मेगापिक्सल का OIS मेन कैमरा ऑफर कर रही है। 8 जीबी तक की रैम से लैस इस फोन में 6000mAh की बैटरी भी दी गई है। सैमसंग की ये सीरीज बेहद ही कम दाम में उपलब्ध है।

डिस्प्ले:

कंपनी इस फोन में 6.6 इंच का S-AMOLED डिस्प्ले दे रही है। यह फुल एचडी डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इस डिस्प्ले का पीक ब्राइटनेस लेवल 1000 निट्स का है। फोन 8 जीबी रैम और 256 जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ आया है।

Samsung Galaxy M35 and Samsung Galaxy F35 launch soon in india mid range  segment phone Samsung लवर्स की मौज: जल्द ला रहा दो मिड-रेंज 5G Smartphone,  दमदार प्रोसेसर और तगड़ी बैटरी से

प्रोसेसर और कैमरा:

प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इस फोन में Exynos 1380 चिपसेट दे रही है। फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे दिए गए है। इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा शामिल है। फोन में ऑफर किया जा रहा मेन कैमरा OIS यानी ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन को सपोर्ट करता है। सेल्फी के लिए सैमसंग के नए फोन में 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लगा है।

बैटरी:

फोन को पावर देने के लिए इसमें 6000mAh की बैटरी लगी है। यह बैटरी 25 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन के रिटेल बॉक्स में कंपनी चार्जर नहीं दे रही है। यूजर को चार्जर अलग से खरीदना होगा।

इतनी है कीमत:

Samsung Galaxy M35 5G को कंपनी ने R$2,699 (~$525) में लॉन्च किया गया है। यह फोन अभी ब्राजील में लाया गया है। हालांकि, उम्मीद है कि कंपनी इस फोन को बहुत जल्द भारत में भी लॉन्च करेगी।

 

Leave a Comment