Home Technology Update इनफिनिक्स नोट 40 सीरीज की हुई लांचिंग, इन खूबियों से है लैस

इनफिनिक्स नोट 40 सीरीज की हुई लांचिंग, इन खूबियों से है लैस

Infinix Note 40 सीरीज रेसिंग एडिशन के सॉफ्टवेयर में भी हैं बदलाव।

डिजाइन और लुक मे नार्मल वर्जन से है अलग।

डेस्क। जानी-मानी कंपनी इनफिनिक्स ने आधिकारिक तौर पर इनफिनिक्स नोट 40 सीरीज रेसिंग एडिशन को एक खास नए डिजाइन के साथ लांच कर दिया है। कंपनी ने रेसिंग एडिशन में नोट 40 (Infinix Note 40), नोट 40 5G (Infinix Note 40 5G Racing Edition), नोट 40 प्रो (Infinix Note 40 Pro), नोट 40 प्रो 5G और नोट 40 प्रो+ 5G मॉडल को लांच किया है।

इसे भी जरूर पढ़ें-बच्चों के लिए आ गई खास स्मार्टवॉच, फीचर्स देख फटाफट खरीद लेंगे आप

ये स्पेशल एडिशन मॉडल BMW ग्रुप डिजाइन वर्क्स बनाने वाली कंपनी के सहयोग से आए हैं। Infinix Note 40 सीरीज रेसिंग एडिशन सॉफ्टवेयर में भी कुछ बदलाव लेकर आया है। खासियत की बात करें तो इसमें एक्सक्लूसिव वॉलपेपर और UI एलिमेंट (UI elements) मिलते हैं जो रेस ट्रैक से प्रेरित हैं। इनमे केवल एक ही असमानता है कि ये डिजाइन और लुक मे नार्मल वर्जन से अलग दिखाई देते हैं।

Infinix Note 40 Pro+ 5G Racing Edition की कीमत 329 डॉलर और भारतीय बाजार में कीमत लगभग 27,500 रुपये से शुरू होती है। Infinix Note 40 5G Racing Edition की कीमत 279 अमेरिकी डॉलर और भारतीय करेंसी में कीमत लगभग 23,291 रुपए है। इसी तरह Infinix Note 40 Pro Racing Edition की कीमत 279 अमेरिकी डॉलर की शुरुआती कीमत / लगभग 23,292 रुपए। 309 अमेरिकी डॉलर की शुरुआती कीमत / लगभग 25,796 रुपए है।

infinix note 40 series racing edition smartphones launched check price and  all details BMW बनाने वाली कंपनी ने डिजाइन किए ये 5 रेसिंग एडिशन फोन, कीमत  ₹17,400 से शुरू

परफॉर्मेंस की बात करें तो Infinix Note 40 और Note 40 Pro में आपको मीडियाटेक हीलियो G99 प्रोसेसर मिलता हैं, जबकि बेस और प्रो मॉडल के 5G वेरिएंट और Note 40 Pro+ में MediaTek डाइमेंशन 7020 चिपसेट दिया गया हैं। इसके अलावा,फोन पर रियर कैमरा मॉड्यूल के बगल में वर्टिकल पिल के आकार का गहरा लाल और हल्का नीला रंग दिया गया है। Note 40 और Note 40 Pro फोन में 5,000mAh की बैटरी और Pro+ वर्जन में 4,600mAh की बैटरी मिलती है। इसके साथ ही इसके रियर पैनल में वर्टिकल रिज हैं, जो आपको फोन पर एक बेहतर ग्रिप देते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here