अब मार्केट में नए कलर में दिखेगा Oppo Enco Buds 2, खासियत देखते ही खरीद लेंगे आप

कंपनी ने इन TWS ईयरबड्स को अगस्त 2022 में लांच किया था।

इन बड्स में इन-ईयर डिजाइन दिया गया है।

टेक्नोलॉजी डेस्क। Oppo के पॉपुलर ईयरबड्स Enco Buds 2 अब एक नए कलर वेरिएंट में लॉन्च हुए है। बता दें कि कंपनी ने इन TWS ईयरबड्स को अगस्त 2022 में पेश किया था, जिसका अब नए कलर वाला वेरिएंट पेश किया गया है। लॉन्च के वक्त Oppo Enco Buds 2 केवल ब्लैक कलर में ही आते थे लेकिन अब लिलैक ब्लू कलर ऑप्शन में भी इसे खरीदा जा सकता है।

इसे भी जरूर पढ़ें-इनफिनिक्स नोट 40 सीरीज की हुई लांचिंग, इन खूबियों से है लैस

जानकारी के लिए आपको बता दें कि कंपनी ने अगस्त 2022 में Enco Buds 2 को दो कलर ऑप्शन व्हाइट और ब्लैक में मार्केट में उतारा था। इसके बाद कंपनी इसे एक और नए कलर वेरिएंट लाइम ग्रीन में भी लेकर आ चुकी है। लेकिन अब लेटेस्ट वेरिएंट लिलैक ब्लू में पेश किया गया है। चलिए अब आपको बताते हैं कि Enco Buds 2 को कितनी कीमत में और कहां से खरीदा जा सकता है।

Oppo Enco Buds 2 With 10mm Drivers Launch Know Price and Specifications, 28 घंटे तक चलने वाली बैटरी और 10 मीटर दूरी तक कनेक्टिविटी के साथ ओप्पो एनको बड्स 2 लॉन्च

भारत में Oppo Enco Buds 2 का नया कलर वेरिएंट Lilac Blue नाम से आया है, जिसकी वर्तमान में कीमत 1599 रुपये है। ग्राहक इसे Oppo वेबसाइट के अलावा Flipkart से भी खरीद सकते हैं। इन ईयरबड्स में 10mm टाइटेनियम ड्राइवर्स दिए गए हैं, जिसमें 101 डीबी तक ड्राइविंग सेंस्टिविटी और 20 हर्ट्ज से 20,000 हर्ट्ज तक फ्रीक्वेंसी रेंज दी गई है। इन बड्स में इन-ईयर डिजाइन दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए ये बड्स ब्लूटूथ 2.5 को सपोर्ट करेंगे। इस कनेक्टिविटी की मदद से ये बड्स 10 मीटर की रेंज में आसानी से कनेक्टेड रह सकते हैं।

Oppo Enco Buds 2 में इनमें 80ms तक की लो लेटेंसी रेट के अलावा AAC और SBC ब्लूटूथ कोडेक्स का सपोर्ट दिया गया है। साथ ही इन बड्स की खासियत ये भी है कि इनका इस्तेमल गेमिंग के लिए भी किया जा सकता है। इन बड्स में AI बेस्ड नॉयस कैंसिलेशन की सुविधा मौजूद है या फिर ये भी कह सकते है कि इन बड्स को AI फीचर्स से भी लैश किया गया है।

 

Leave a Comment