Home Technology Update कम कीमत वाली Bajaj Chetak हुई लांच, देखिए क्या है खासियत

कम कीमत वाली Bajaj Chetak हुई लांच, देखिए क्या है खासियत

Bajaj Chetak की कीमत 2020 की शुरुआत में लॉन्च किए गए चेतक से भी सस्ता है।

चेतक 2901 ब्लू लाइन को पांच रंगों में पेश किया गया है।

डेस्क। बजाज ऑटो ने अपने chetak electric scooter का नया वेरिएंट पेश कर दिया है। इस नए वेरिएंट का नाम चेतक 2901 ब्लू लाइन है। बजाज ने इसकी (Bajaj Chetak) कीमत एक लाख से कम ही रखी है। यह अब तक का सबसे किफायती वेरिएंट है, जो कि 2020 की शुरुआत में लॉन्च किए गए चेतक से भी सस्ता है।

इसे भी जरूर पढ़ें-मोटोरोला के 7000 रु. से कम वाले धांसू फोन की पहली सेल शुरू, जानें कीमत

मिली जानकारी के अनुसार चेतक 2901 (Bajaj Chetak) की ग्राहक खुदरा बिक्री 15 जून से शुरू होगी। चेतक 2901 ब्लू लाइन को पांच रंगों में पेश किया गया है; जिसमें चमकीले शेड्स भी शामिल हैं, जो चेतक (Bajaj Chetak) के अर्बन और प्रीमियम वेरिएंट पर उपलब्ध नहीं हैं। 2901 के रंग पैलेट में लाल, काला, सफेद, नीला और नींबू पीला रंग शामिल हैं। बजाज ने ब्लैक अलॉय व्हील्स के साथ स्कूटर पर लाइटिंग सेटअप के लिए डार्क एक्सेंट को भी बरकरार रखा है लेकिन फ्रंट और इसके साइड पैनल पर एक नया डिकल दिया गया है।

अब अगर रुख किया जाये इसकी खासियतों की तरफ तो चेतक 2901 (Bajaj Chetak) में एक रंगीन डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी है और खरीदार TecPac सॉफ्टवेयर अपग्रेड (software upgrade) का विकल्प चुन सकते हैं, जो अतिरिक्त रु.3,000 के लिए स्पोर्ट, इकोनॉमी और रिवर्स राइड मोड, हिल होल्ड असिस्ट, कॉल और म्यूजिक कंट्रोल, फॉलो-मी होम लाइट और ब्लूटूथ आधारित ऐप कनेक्टिविटी को सक्षम बनाता है।

Bajaj Chetak का किफायती वेरिएंट जल्द होगा लॉन्च, जानें कीमत | Affordable  variant of Bajaj Chetak will be launched soon, know the price | Bajaj Chetak  का किफायती वेरिएंट जल्द होगा लॉन्च,

Chetak 2901 बैज के साथ आने वाले इस ई-स्कूटर की एक्स-शोरूम कीमत 95,998 रुपये है। उधर बजाज का दावा है कि ARAI सर्टिफिकेशन के अनुसार चेतक 2901 (Bajaj Chetak) एक बार चार्ज करने पर 123 किलोमीटर की दूरी तय कर सकता है। भारत में कंपनी के 500 शोरूम पर चेतक 2901 की बुकिंग शुरू हो चुकी है। बजाज ने चेतक 2901 (Bajaj Chetak) से फ्रंट स्टोरेज कम्पार्टमेंट को हटा दिया है, इसे खुले स्टोरेज डिब्बे से बदल दिया है और 2901 में नियमित की और की स्लॉट को नियोजित करने के बजाय, चेतक प्रीमियम के साथ उपलब्ध रिमोट कुंजी फोब (regular key) को भी गायब कर दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here