बच्चों के लिए आ गई खास स्मार्टवॉच, फीचर्स देख फटाफट खरीद लेंगे आप

ख़ास बच्चों के लिए डिजाइन की गयी imoo Watch Phone Z7 स्मार्टवॉच मार्केट में लॉन्च हो चुकी है।
imoo watch phone Z7 स्मार्ट वॉच में मिलेंगे दो कलर वैरिएंट

डेस्क। आज के समय में लोग स्मार्टफोन (smartphones) के अलावा स्मार्ट वाच की तरफ अधिक आकर्षित हो रहे हैं और इसी के चलते भारतीय मार्केट में एक से बढ़कर एक स्मार्ट वॉच (smartwatch) देखने को मिलती है। लेकिन imoo नाम की एक कंपनी ने एक ऐसा ही स्मार्ट वॉच बच्चों को ध्यान में रखते हुए बनाया है।

इसे भी जरूर पढ़ें-WhatsApp यूजर्स को जल्द मिलने वाला है धांसू फीचर, ग्रीन के अलावा मिलेंगे ये कलर

आपको बता दें ख़ास बच्चों के लिए डिजाइन की गयी imoo Watch Phone Z7 स्मार्टवॉच (smartwatch) मार्केट में लॉन्च हो चुकी है। इस स्मार्ट वॉच (smartwatch) में वीडियो कॉलिंग से लेकर वॉइस कॉलिंग और इंटरनेट के सभी फीचर्स मिलते हैं। बात की जाये अगर कलर की तो यह स्मार्ट वॉच दो कलर्स वेरिएंट में लॉन्च हुआ है।

अगर बात की जाए इस स्मार्टफोन (smartphones) के फीचर्स की तो इस imoo Watch Phone Z7 स्मार्टफोन में ब्लूटूथ और वाई-फाई दोनों फीचर्स की सुविधा मिलने वाली है और इसके अलावा इस स्मार्टफोन (smartwatch) की कीमत लगभग 15,000 रुपए के आसपास होने वाली है। इस imoo Watch Phone Z7 स्मार्ट वॉच को खासकर बच्चों को ध्यान में रखते हुए निर्माण किया गया है क्योंकि बच्चों को स्मार्ट फोनों की अधिक डिमांड होती है। ऐसे में पेरेंट्स उन्हें यह स्मार्ट वॉच दे सकते हैं।

imoo Watch Phone Z7 Review: बच्चों की हर हरकत पर नजर रखती है ये स्मार्टवॉच, जानिए क्या है खासियत

स्मार्टफोन में जो फीचर्स मिलते हैं वो सभी फीचर्स imoo Watch Phone Z7 स्मार्ट वॉच (smartwatch) में देखने को मिल सकते है जो कि बच्चों के लिए काफी फायदेमंद और सुरक्षा जनक साबित हो सकता है। इस स्मार्ट वॉच में लोकेशन की ट्रैक होने की फैसिलिटी भी दी गई है अगर कोई बच्चा किडनैप होता है तो उसे ट्रैक करके खोजा जा सकता है।

imoo watch phone Z7 स्मार्ट वॉच में SpreadTrum W317 प्रोसेसर देखने को मिलती है। इन सभी के अलावा यह स्मार्ट वॉच (smartwatch) में और भी बहुत से सेंसर देखने को मिलते हैं। इसके तहत एयर प्रेशर सेंसर (sensor) और हार्ट रेट चेकर सेंसर और ब्लड की गति मापने की सेंसरी है स्मार्ट वॉच में दी गई है। यह स्मार्ट वॉच लोकेशन शेयर करने का अच्छा काम करता है और इसे लोकेशन ट्रैकिंग के लिए अधिक उपयोगी है। imoo watch phone Z7 स्मार्ट वॉच में कलर्स वेरिएंट दो का कलर वेरिएंट है स्मार्ट वॉच में देखने को मिलते हैं जिनमें शामिल है पिंक और ब्लू।

 

Leave a Comment