WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Password Show Join Now

310 घंटे तक चलेंगे ये वाले इयरबड्स, डिजाइन भी है बेहद यूनिक

चार्जिंग केस पर दिया गया है मैटेलिक फिनिश।

15 मीटर तक की दूरी और ब्लूटूथ वर्जन 5.3 का सपोर्ट भी मिलेगा।

टेक्नोलॉजी डेस्क। Nu Republic ने इनोवेटिव डिजाइन के साथ नए ईयरबड्स Cyberstud Spin को भारतीय बाजार में ग्राहकों के लिए लॉन्च कर दिया है। ये लेटेस्ट ईयरबड्स (earbuds) भारत के पहले ऐसे ईयरबड्स (earbuds) हैं जिन्हें यूनिक Fidget Spinner चार्जिंग केस के साथ उतारा गया है। चार्जिंग केस पर कंपनी ने मैटेलिक फिनिश का इस्तेमाल किया है।

इसे भी जरूर पढ़ें-बस दो दिन का और इंतजार, जल्द आपके हाथ में होगा Oppo का धांसू वॉटरप्रूफ फोन

इस Fidget Spinner चार्जिंग केस पर दो मेटल ग्लाइडर दिए गए हैं और ईयरबड्स को निकालने के लिए जब आप इन्हें स्लाइड करते हैं तो हल्की सी आवाज आती है। Cyberstud Spin ईयरबड्स (earbuds) को कंपनी की Nu Republic X-Bass तकनीक के साथ लाया गया है। चलिए अब आपको फटाफट से इन ईयरबड्स (earbuds) की कीमत जिन्हें Nu Republic ब्रैंड के फिजेट स्पिनर चार्जिंग केस के साथ उतारा गया है और इन ईयरबड्स (earbuds) में मिलने वाले खास फीचर्स के बारे में विस्तार से जानकारी भी दे देते हैं ताकि आपको इन्हें खरीदने के लिए ज्यादा सोच विचार न करना पड़े।

इन ईयरबड्स (earbuds) के साथ आप लोगों को बढ़िया बेस और क्रिस्टल क्लियर साउंड का एक्सपीरियंस मिलेगा। इसके अलावा कनेक्टिविटी के लिए 15 मीटर तक की दूरी और ब्लूटूथ वर्जन 5.3 का सपोर्ट मिलता है। ये लेटेस्ट ईयरबड्स (earbuds) आपको डुअल मोड्स (गेम/म्यूजिक), फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी और लो लेटेंसी (40MS) फीचर के साथ मिलेगा। बैटरी लाइफ की बात करें तो चार्जिंग केस के साथ ईयरबड्स (earbuds) 70 घंटे तक चार्ज रहेंगे।

77 ग्राम वजन वाले इन ईयरबड्स (earbuds) की अगर कीमत की बात करें तो आप ईयरबड्स को 2499 रुपये में कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट (official website) से खरीद सकते हैं। कंपनी की ऑफिशियल साइट के अलावा आप इन ईयरबड्स (earbuds) को ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart से भी खरीद सकते हैं।

Leave a Comment