मानसून-रेडी स्मार्टफोन OPPO F27 Pro+ 5G 13 जून को लॉन्च हो सकता है।
बारिश में भीगते हुए भी खटाखट खींच सकेंगे फोटो।
नई दिल्ली। भारत का पहला ‘सुपर-रग्ड, मानसून-रेडी स्मार्टफोन’ OPPO F27 Pro+ 5G 13 जून को लॉन्च हो सकता है। OPPO का यह स्मार्टफोन सही अर्थों में वॉटरप्रूफ (waterproof) होगा। इस फोन को आप बारिश में भी बेधड़क इस्तेमाल कर सकते हैं। कंपनी इस OPPO F27 Pro+ 5G स्मार्टफोन को दो बेहतरीन कलर ऑप्शन में लांच करने वाली है।
इसे भी जरूर पढ़ें-ऐपल WWDC इवेंट: iPhone को मिला AI का सपोर्ट, फीचर्स उड़ा देंगे होश
इससे जुड़े मॉडल नंबर को गीकबेंच पर देखा गया था। जानकारी के मुताबिक़ अपकमिंग Oppo स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 7050 चिपसेट मिलेगा। इसमें LPDDR 4X रैम और UFS 3.1 स्टोरेज मिलेगा। हाल ही में इस स्मार्टफोन को गीकबेंच पर 8GB रैम के साथ टेस्ट किया गया था। बात की जाये अगर डिस्प्ले की तो Oppo F27 Pro+ 5G में 6.7-इंच FHD+ कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले मिलेगा। नया फोन अल्ट्रा टफ 3D कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले के साथ लाया जा रहा है।
बारिश में खूब खींचे फोटो:
अब मानसून आ रहा है तो बारिश में भीगते हुए फोटो तो आप खीचेंगे ही तो इस फोन के कैमरा के बारे में भी आपको बता देते हैं। Oppo F27 Pro+ 5G फोन में 64-मेगापिक्सल मेन और 8-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा होगा। फोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट से लैस हो सकता है और इसमें 67W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी भी मिल सकती है।
पब्लिक डिमांड पर बना फोन:
Oppo ने आगे की जानकारी देते हुए बताया है कि किसी भी तरह के दाग-धब्बे से बचाने के लिए Oppo F27 Pro+5G स्मार्टफोन में लेदर बैक को सिलोक्सेन से कोट किया गया है। इसमें Swiss SGS Premium परफॉरमेंस 5 स्टार ड्रॉप रेजिस्टेंस भी है। इस पर Oppo India का कहना है कि उसने मई में इंस्टाग्राम, लिंक्डइन और एक्स पर किये अपने सर्वे के आधार पर जाना की कई लोगों की डिमांड थी कि ऐसा फोन बने जो कि वॉटरप्रूफ (waterproof) होने के साथ-साथ गिरने पर भी न टूटे। इसलिए इसकी लॉन्चिंग की जा रही है।