iPhone में पहली बार कॉल रिकाॅर्डिंग की सुविधा होगी इनबिल्ट।
Apple TV को ग्लोबली ऑरिजनल शो के लिए सबसे ज्यादा रेटिंग मिली है।
टेक्नोलॉजी डेस्क। एपल (Apple) ने अपने WWDC 2024 में तमाम ऐसे ऐलान किए हैं जिन्हें सुनकर आप ख़ुशी से झूम उठेंगे। आप अगर आईफोन (iPhone) यूज करते हैं तो अपने आईफोन से दूसरे के आईफोन पर एक टैप कर के अमाउंट ट्रांसफर कर सकेंगे। आईफोन में आपको पहली बार कॉल रिकाॅर्डिंग की सुविधा भी इनबिल्ट मिलने जा रही है।
इसे भी जरूर पढ़ें-आज से शुरू होगा ऐपल का WWDC इवेंट, होंगे तमाम बड़े-बड़े ऐलान
यही नहीं आप चाहें तो ईमेल की तरह टेक्स्ट मैसेज भी शेड्यूल कर सकते हैं। आईफोन यूजर्स को कस्टमाइज होम स्क्रीन, सैटेलाइट से मैसेज, ऐप कस्टमाइजेशन जैसे कई और फीचर्स मिलने वाले हैं। एपल इंटेलिजेंस (Apple Intelligence) को iOS 18, iPadOS 18 और macOS Sequoia में इंटीग्रेट किया गया है। एप्पल (Apple) के सालाना इवेंट वर्ल्ड वाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस (WWDC 2024) में और भी तमाम सॉफ्टवेयर अपडेट्स लॉन्च किए गए हैं।
एप्पल (Apple) के इस इवेंट में Vision OS 2, iOS 18 और दूसरे सॉफ्टवेयर्स को लेकर जानकारी दी गई। इवेंट की शुरुआत एप्पल TV+ से हुई। इवेंट की शुरुआत करते हुए कंपनी के CEO टिम कुक ने बताया कि Apple TV को ग्लोबली ऑरिजनल शो के लिए सबसे ज्यादा रेटिंग मिली है। इसके अलावा उन्होंने अपकमिंग शोज के बारे में जानकारी दी। एक ऐलान के अनुसार 2D इमेज को 3D स्पेशियल इमेज में बदलने के लिए Vision OS2 रिलीज किया गया है।
एपल (Apple) ने सिरी और कई अन्य एपल ऐप्स में ChatGPT पेश करके OpenAI के साथ पार्टनरशिप का ऐलान किया है। कंपनी ने इसे एप्पल इंटेलीजेंस (Apple Intelligence) नाम दिया है। ये टेक्नोलॉजी यूजर्स को टेक्स्ट समराइज करने, ऑरिजिनल इमेज क्रिएट करने और मोस्ट रिलिवेंट डेटा हासिल करने में मदद करेगी। कंपनी की इस पहल में एप्पल (Apple) की डिजिटल असिस्टेंट ‘सिरी’ (Siri) का एक नया अपग्रेडेड वर्जन भी शामिल है। OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन भी इस कार्यक्रम में मौजूद थे। उन्होंने कहा, ‘एप्पल के साथ काम करके वो खुश हैं। यूजर्स को चैट GPT इंटीग्रेशन भी फ्री मिलने वाला है।