इस सप्ताह के बाद दिखेगा ये बदलाव।
आपके नोटिफिकेशन बार में दिखेगा सब कुछ।
डेस्क। एलन मस्क (Elon Musk) हर दिन एक्स पर कुछ ना कुछ बदलाव करते हैं। अब एलन मस्क (Elon Musk) ने एक्स (ट्विटर) पर एक और बड़ा बदलाव कर दिया है। इस नए बदलाव के तहत अब आपकी पोस्ट पर आपके अलावा किसी और को लाइक (like) शो नहीं होंगे। इसका मतलब ये है कि आपकी पोस्ट पर कितने लाइक आएं हैं ये सब प्राइवेट रहेगा।
इसे भी जरूर पढ़ें-दो सेल्फी कैमरा वाला Xiaomi 14 CIVI भारत में लांच, प्री-बुकिंग पर वॉच Free
चलिए अब आपको बताते हैं कि आखिर ये फैसला क्यों लिया गया और इससे यूजर्स को क्या फायदा होगा। दरअसल एक्स के इंजीनियरिंग ग्रुप (engineering group) के पोस्ट के मुताबिक, इस हफ्ते के बाद ये बदलाव देखने को मिलेगा। इस हफ्ते के बाद आपकी पोस्ट पर लाइक (like) प्राइवेट हो जाएंगे। यानी आपके अलावा आपकी पोस्ट पर कितने लाइक आएं हैं ये किसी अन्य को पता नहीं चल पाएगा।
हालांकि आपके लाइक (like) किए हुए पोस्ट आपको शो होंगे लेकिन कोई और यूजर ये नहीं देख पाएगा कि आपने किस पोस्ट को लाइक किया है किस पोस्ट को नहीं। एक्स पोस्ट के मुताबिक, आपको हर लाइक (like), कमेंट का नोटिफिकेशन जरूर आएगा। आपको नोटिफिकेशन (notification) बार में नोटिफिकेशन दिखेंगे कि आपकी पोस्ट पर कितने व्यू आएं है, कौन आपकी पोस्ट पर लाइक कर रहा है, कितने कमेंट हो गए। हालांकि ये जरूर होगा कि आपकी पोस्ट के सभी मैट्रिक्स किसी अन्य व्यक्ति के अलावा केवल आपको ही शो होंगे।
ये बदलाव यूजर्स की प्राइवेसी (privacy) मेंटेन रखने के लिए किया गया है। यूजर्स को इससे ये फायदा होगा कि आपकी पोस्ट पर लाइक (like) और आपने किस पोस्ट को लाइक किया है, ये किसी को शो नहीं होगा। आपकी पोस्ट पर लाइक और आपके द्वारा लाइक (like) की गई पोस्ट्स पर आपके लाइक केवल आपको शो होगा। इससे आपकी प्राइवेसी और भी बढ़ जाएगी।