डेस्क। गूगल और माइक्रोसॉफ्ट की टेंशन अब बढ़ने वाली है और इसके पीछे की वजह होंगे टेस्ला के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk)। एलन मस्क (Elon Musk) बहुत जल्द एक ऐसा सुपर कंप्यूटर (supercomputer) बनाने जा रहे हैं जो अब तक का सबसे बड़ा सुपर कंप्यूटर (supercomputer) होगा। इस सुपर कंप्यूटर के साल 2025 के आखिरी तक लांच होने की भी उम्मीद है।
इसे भी जरूर पढ़ें-तहलका मचाने आ रही सैमसंग की Galaxy Watch 7 Ultra, देखें फीचर्स
एलन मस्क (Elon Musk) ने इस सुपर कंप्यूटर (supercomputer) का नाम ‘gigafactory of compute’ रखा है। कंपनी इस सुपरकंप्यूटर (supercomputer) को बनाने के लिए Oracle के साथ पार्टनरशिप कर सकती है। जारी हुई एक रिपोर्ट के अनुसार मस्क इस प्रोजेक्ट को लेकर काफी एक्साइटेड हैं और साल 2025 के आखिर तक इसको शुरू करने की जिम्मेदारी भी खुद उठाने वाले हैं।
एलन मस्क (Elon Musk) ने इन्वेस्टर्स से आगे बात करते कहा कि यह सुपरकंप्यूटर (supercomputer) ऐसा होगा जो 100,000 Nvidia चिप्स को एक साथ जोड़ेगा। इसके साथ ही उन्होंने इस डिवाइस को 2025 तक चालू किये जाने की इच्छा व्यक्त की है। इसके अलावा सुपरकंप्यूटर में Nvidia के फ्लैगशिप H100 जीपीयू चिप्स के कनेक्टेड ग्रुप होंगे। आपको बता दें इस समय Nvidia H100 फैमिली के पावरफुल जीपीयू डेटा सेंटर्स में जो चिप इस्तेमाल किए जा रहे हैं वो लीडिंग एआई चिप हैं।
एलन मस्क (Elon Musk) ने कहा था कि चिप की कमी की वजह से एआई के विकास में परेशानी आ रही है। इसके साथ ही उन्होंने बताया था कि एआई के विकास में बिजली सप्लाई भी बाधा बन सकती है। उन्होंने जानकारी दी थी कि Grok के अगले वर्जन की ट्रेनिंग में एडवांस चिप की कमी की वजह से परेशानी आ रही है। आपको बता दें कि मस्क ने पिछले साल ऐल्फाबेट के गूगल और माइक्रोसॉफ्ट के ओपनएआई को टक्कर देने के लिए XAI की शुरुआत की थी। हालांकि अब माना जा रहा है कि कंपनी का सुपरकंप्यूटर गूगल के साथ माइक्रोसॉफ्ट की टेंशन आने वाले समय में बढ़ा सकता है।