Home Technology Update Realme GT 7 Pro की भारत में जल्द होगी एंट्री, डिस्प्ले देख...

Realme GT 7 Pro की भारत में जल्द होगी एंट्री, डिस्प्ले देख दिल हार बैठेंगे आप

कंपनी ने ऑफिशियल ग्लोबल एक्स हैंडल से इस फोन को लेकर टीजर भी जारी किया

टेक्नोलॉजी डेस्क। रियलमी (Realme) भारत में एक के बाद एक कई स्मार्टफोन लॉन्च कर चुकी है। अब बहुत ही जल्द कंपनी Realme GT 7 Pro को भी भारतीय बाजारों में उतारने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने ऑफिशियल ग्लोबल एक्स हैंडल से इस फोन को लेकर टीजर भी जारी कर दिया है।

इसे भी जरूर पढ़ें-हो जाएं तैयार! इस दिन लांच होगा दो सेल्फी कैमरा वाला Xiaomi 14 Civi

Realme GT 7 Pro के ग्लोबल मार्केट में आने की खबरों के बीच, ब्रांड के उपाध्यक्ष Chase Xu ने पुष्टि की है कि भारतीय बाजार को इस साल Realme GT 7 Pro फोन मिलेगा। ब्रांड के उपाध्यक्ष ने कहा है कि रियलमी जीटी 7 प्रो को इस साल भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा।

आपको बता दें कि Realme GT 5 Pro स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट से लैस आया था। इसलिए, यह बहुत संभावना है कि जीटी 7 प्रो में नेक्स्ट जेनरेशन का स्नैपड्रैगन 8 जेन 4 SoC ऑनबोर्ड होगा। कई रिपोर्ट्स से पता चलता है कि क्वालकॉम इस साल अक्टूबर में SD8G4 चिप का खुलासा करेगा। उनकी इसी बात से अंदाजा लगाया जा रहा है कि जीटी 7 प्रो भारत में इस साल की आखिरी तिमाही में दस्तक दे सकता है। चलिए अब इस हैंडसेट की खूबियां भी जान लेते हैं।

कैमरा:

Realme GT 5 Pro के ऑप्टिक्स की बात करें तो रियलमी फोन Sony 50MP Main Camera, Sony IMX355 8MP Ultra Wide-angle और 32MP Selfie camera के साथ आता है।

प्रोसेसर:

रियलमी का यह नया फोन Snapdragon 7+ Gen 3 प्रोसेसर के साथ आता है। फोन 4nm प्रोसेस, 2.8GHz तक सीपीयू और Adreno 732 @950MHz जीपीयू के साथ आता है।

डिस्प्ले:

रियलमी का यह फोन 6.78 इंच 6000nit Hyper Display, 120Hz तक रिफ्रेश रेट सपोर्ट, 2780*1264 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ लाया गया है। रियलमी का गेमिंग फोन 5500 mAh की बैटरी औऱ 120W SUPERVOOC Charge के साथ आता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here