टेक्नोलॉजी डेस्क। Moto G04s बहुत जल्द ही भारत में लॉन्च होने वाला है। लेकिन उससे पहले इस फोन की कीमत सामने आ गई है। लॉन्च से पहले कंपनी ने फ्लिपकार्ट पर एक माइक्रोसाइट के जरिए डिवाइस के ज्यादातर फीचर्स का खुलासा कर दिया है। उम्मीद की जा रही है कि भारतीय वेरिएंट के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस भी यूरोप वाले मॉडल के समान होंगे।
इसे भी जरूर पढ़ें-Realme GT 7 Pro की भारत में जल्द होगी एंट्री, डिस्प्ले देख दिल हार बैठेंगे आप
बता दें कि जानी मानी स्मार्टफोन कंपनी मोटोरोला ने Moto G04s को अप्रैल में ही यूरोप में लॉन्च किया गया था और अब Moto G04s भारत में 30 मई को लॉन्च किया जाएगा। यूरोप में Moto G04s की कीमत EUR 119 (लगभग 10,700 रुपये) है और ऐसा माना जा रहा है कि कि भारतीय वेरिएंट की कीमत भी इतनी ही होगी।
बात की जाए अगर इस हैंडसेट के डिजाइन, कलर ऑप्शन और कुछ खास फीचर्स की तो Moto G04s फोन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन के साथ 6.6 इंच का 90Hz डिस्प्ले दिया गया है। Moto G04s एक Unisoc T606 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस है, जिसे 4GB रैम के साथ जोड़ा जाएगा और इसे वर्चुअली 8GB और 64GB इन-बिल्ट स्टोरेज तक बढ़ाया जा सकता है।
इसमें एलईडी फ्लैश के साथ सिंगल AI 50MP का रियर कैमरा यूनिट भी होगा। ये फोन पोर्ट्रेट मोड और ऑटो नाइट विजन जैसे फीचर्स को सपोर्ट करेगा। इस हैंडसेट में 5,000mAh की बैटरी दी जाएगी। Moto G04S चार कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा, जिसमें टीज़र इमेज ब्लैक, ब्लू, ग्रीन और ऑरेंज होने की संभावना है।
इसके अलावा फोन में सेगमेंट लीडिंग 50 मेगापिक्सेल एआई कैमरा होगा। फोन एंड्रॉयड 14 के साथ आएगा। माइक्रोसाइट पर यह भी खुलासा किया गया है कि फोन में 102 घंटे का म्यूजिक प्लेबैक टाइम, 22 घंटे टॉकटाइम, 20 घंटे वीडियो प्लेबैक टाइम और 17 घंटे सोशल मीडिया टाइम मिलेगा। फोन में 8GB तक रैम बूस्ट की सुविधा मिलेगी। फोन में मोटो जेश्चर भी मिलेंगे जैसे कि ट्विस्ट टू ओपन कैमरा और चॉप चॉप फॉर फ्लैशलाइट।