Apple ने बंद की अपनी ये खास सर्विस, एक साल भी नहीं टिकी

भारत में रहने वाले एपल यूजर्स पर कोई असर नहीं होगा।

यह सर्विस बीते साल अक्टूबर 2023 में अमेरिका में लॉन्च हुई थी।

टेक्नोलॉजी डेस्क। Apple कंपनी अपने पिछले साल शुरू की गयी सर्विस Apple Pay Letter Program को बंद कर रहा है। आपको बता दें यह सर्विस अपने ग्राहकों को किस्तों पर खरीदारी करने की सुविधा देता था। इस मामले पर कंपनी का कहना है कि वह अब Apple Pay Later के लिए ऋण नहीं दे रही है, जो उपयोगकर्ताओं को चार किस्तों में $1,000 तक की खरीदारी का भुगतान करने की अनुमति देता था।

यह भी पढ़ें-अब आंखो को दीजिये आराम क्योंकि Google Chrome पढ़ेगा text, आ रहा गजब का फीचर

बता दें कि दुनिया की सबसे महंगी टेक कंपनियों में से एक एप्पल (Apple) लेटेस्ट फीचर्स और यूजर्स एक्सपीरियंस के लिए जाना जाता है। टेक निर्माता कंपनी समय (tech manufacturing company) समय पर यूजर्स के लिए नए फीचर्स लाती रहती है लेकिन कंपनी एक साल पहले ही लॉन्च किए फीचर (feature) को हमेशा के लिए बंद कर दिया है। वैसे तो एप्पल (Apple) अपनी सर्विस में समय समय पर बदलाव करता रहता है लेकिन कंपनी ये आखिर कदम क्यों उठाया है, इसकी अभी जानकारी नहीं मिली है।

दरअसल कंपनी द्वारा जारी की गई आधिकारिक जानकारी के अनुसार एप्पल (Apple) अपने यूजर्स के लिए Pay Later सर्विस को हमेशा के लिए बंद कर रहा है। कंपनी ने कहा है कि कंपनी पे लेटर (Pay Later) के तहत नई लोन ऑफरिंग सर्विस को बंद कर रहा है। हालांकि कंपनी के इस फैसले का पुराने लोन ऑफरिंग पर कोई असर नहीं पडे़गा। इसके अलावा इस पहले की तरह पुराने होल्डर्स यूज कर सकेंगे। एप्पल (Apple) की ये लेटेस्ट सर्विस बीते साल अक्टूबर 2023 में अमेरिका में लॉन्च हुई थी।

Apple की ये सर्विस हमेशा के लिए हो रही बंद, कंपनी ने एक साल पहले की थी शुरू  - Apple is discontinuing its Pay Later service In US

हलांकि कंपनी के इस फैसले का भारत में रहने वाले एपल (Apple) यूजर्स पर कोई असर नहीं होगा क्योंकि एपल (Apple) की यह सर्विस भारत में मौजूद ही नहीं थी। दरअसल इस सर्विस को केवल अमेरिका में रहने वाले यूजर्स के लिए शुरू किया गया था इसलिए अमेरिका में रहने वाले यूजर्स के लिए एपल पे लेटर (Pay Later) सर्विस बंद हो जाएगी।

एप्पल (Apple) यूजर्स अपने क्रेडिट और डेबिट कार्ड के जरिए एप्पल पे के साथ इंस्टॉलमेंट लोन ले सकते हैं। 9to5Mac की एक लेटेस्ट रिपोर्ट की रिपोर्ट के अनुसार अब एप्पल (Apple) यूजर्स इस सर्विस (Pay Later) को इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे। कंपनी ने इस सर्विस को बंद करने का एलान कर दिया है। एप्पल (Apple) की ये लेटेस्ट सर्विस बीते साल अक्टूबर में अमेरिका में लॉन्च हुई थी।

Leave a Comment