Oneplus Nord CE 4 Lite का पहला लुक आया सामने, जानें फीचर्स और प्राइस

कल ही इसकी टीजर इमेज और लॉन्च की जानकारी दे दी गई थी।

OnePlus Nord CE 4 Lite में डुअल-कैमरा सेटअप है।

डेस्क। OnePlus के Nord सीरीज के नए स्मार्टफोन Oneplus Nord CE 4 Lite का पहला लुक सामने आ चुका है। यह फोन आज शाम 7 बजे लॉन्च हो गया है। हालाँकि इससे पहले इस फोन का फर्स्ट लुक (first look) और फीचर्स (features) की डिटेल्स कंपनी ने जारी नहीं किया था लेकिन अब इसकी पूरी डिटेल सामने आ चुकी है।

इसे भी जरूर पढ़ें-अब आंखो को दीजिये आराम क्योंकि Google Chrome पढ़ेगा text, आ रहा गजब का फीचर

oneplus ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर कल ही इसकी टीजर (teaser) इमेज और लॉन्च की जानकारी दे दी थी। आपको बता दें कि कुछ महीने पहले oneplus ने भारत में Nord CE 4 सीरीज की शुरुआत की थी। चलिए एक नजर डाल लेते हैं इस स्मार्टफोन (smartphone) की कीमत और फीचर्स पर भी।

OnePlus Nord CE 4 Lite में ऐसा प्रोसेसर दिया गया है जो फोन को तेज और स्मूथ रन करने में मदद करेगा, जिससे यूजर्स को एक बेहतरीन एक्सपीरियंस मिलेगा। इसके लिए OnePlus Nord CE 4 Lite में Snapdragon 6 Gen 1 चिपसेट दिया गया है। अगर बात करें इसके डिस्प्ले की तो OnePlus Nord CE 4 Lite में 6.67-इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और फुल-HD+ रिज़ॉल्यूशन है। यह हाई क्वालिटी का डिस्प्ले गेमिंग एक्सपीरियंस के अलावा वीडियो को और भी शानदार बना देगा।

OnePlus Nord CE 4 Lite में डुअल-कैमरा सेटअप है, जिसमें 50MP का बैक कैमरा और 2MP का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है। फ्रंट कैमरा 16MP का है, जो शानदार सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए अच्छा ऑप्शन है। इस फोन में 5,500mAh की बड़ी बैटरी दी गयी है। प्रोटेक्शन के लिए इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर (fingerprint sensor) दिया गया है, जो कि फोन को प्रोटेक्टेड और तेजी से अनलॉक करने की सुविधा देगा।

Leave a Comment