नेटवर्क की दिक्कत पुराने और खराब सिम कार्ड से भी हो सकती है।
फोन का सॉफ्टवेयर हमेशा अपडेट रखना जरूरी है।
डेस्क। फोन में नेटवर्क की दिक्कत (network problem) आने से काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। खासतौर पर तब जब आपके कई सारे काम इससे ही निपटते हों। फिलहाल हम आपको यहां उन कारणों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी वजह से नेटवर्क की समस्या (network problem) होती है। लेकिन वो डॉक्टर ही क्या जो दिक्कत के साथ इलाज न बताएं तो वैसे ही हम भी आपको ये भी बताएंगे कि कैसे इन दिक्कतों को दूर किया जा सकता है।
इसे भी जरूर पढ़ें-अब Google Meet पर दिखेगी बारीक से बारीक चीज, आ गया ये खास फीचर
सिग्नल स्ट्रेंड वीक होने की वजह से आमतौर पर नेटवर्क की दिक्कतें (network problem) होती हैं। अगर आप किसी ऐसी जगह पर हैं जहां कवरेज बेहतर नहीं रहता तो आपका फोन स्टेबल कनेक्शन (connection) मेनटेन करने में स्ट्रगल कर सकता है। ऐसे में किसी बेहतर लोकेशन पर जाकर इस दिक्कत (network problem) को दूर किया जा सकता है।
ज्यादा ट्रैफिक होने पर, जैसे किसी कॉन्सर्ट, खेल या किसी आपात स्थिति में, नेटवर्क जाम (network problem) हो सकता है। इससे इंटरनेट स्लो हो जाता है और कॉल कट जाते हैं। ऐसे में अगर वाई-फाई उपलब्ध है तो उसका इस्तेमाल करें। साथ ही नेटवर्क ट्रैफिक (network traffic) ज्यादा होने पर कम डेटा कंज्यूम करने वाले ऐप्स इस्तेमाल करें।
इसके अलावा फोन का सॉफ्टवेयर हमेशा अपडेट रखना जरूरी है। पुराना सॉफ्टवेयर नेटवर्क से जुड़ने में दिक्कत (network problem) पैदा कर सकता है। इसलिए फोन की सेटिंग्स में जाकर अपडेट की नियमित रूप से जांच करें और उन्हें इनस्टॉल करें। आटउडेटेड सॉफ्टवेयर होने से नेटवर्क सर्विसेज (network services) के साथ कंपैटिबिलिटी की दिक्कत आ सकती है। ऐसे में फोन की सेटिंग में जाकर इसे रेगुलर तौर पर चेक करते रहें और अपडेट मौजूद होने पर इंस्टॉल भी करें। इससे बग्स फिक्स भी होते हैं।
नेटवर्क की दिक्कत (network problem) पुराने और खराब कार्ड (SIM) से भी हो सकती है या सिम (SIM) के गलत तरीके से लगने पर भी फोन को नेटवर्क से कनेक्ट करने में दिक्कत होती है। ऐसे में दिक्कत महसूस होने पर सिम को बाहर निकालें और चेक करें कि ये कहीं गलत तरीके से तो नहीं लगा है या इसमें किसी तरह कि कोई गंदगी तो नहीं है।