WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Password Show Join Now

अब Google Meet पर दिखेगी बारीक से बारीक चीज, आ गया ये खास फीचर

इस फीचर से मीटिंग रिकॉर्डिंग की क्वालिटी हो जाएगी बेहतर।

प्रजेंटेशन के दौरान टेक्स्ट और इमेजेस पढ़ने में आसानी होगी।

टेक्नोलॉजी डेस्क। Google Meet एक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप है, जिसका इस्तेमाल कई लोग करते हैं लेकिन अब आपको ज़रा सावधान होकर इस ऐप (Google Meet) पर मीटिंग करनी होगी क्योंकि इस पर अब एक ऐसा फीचर जुड़ गया है जिससे आपके वीडियो कॉल (video call) में बारीक से बारीक चीज भी दिख जाएगी।

इसे भी जरूर पढ़ें-फादर्स डे पर इन टैबलेट से कर दीजिये पापा को खुश, कीमत सुन मिलेगी शाबाशी

दरअसल गूगल मीट ऐप (Google Meet) पर पहले से कई फीचर्स मिलते हैं, जो यूजर्स के काफी काम आते हैं। कंपनी भी यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए लगातार नए अपडेट्स (updates) लाती रहती है। अब इस ऐप (Google Meet) में मीटिंग रिकॉर्डिंग (recording) की क्वालिटी को बेहतर बनाने के लिए नया अपडेट आया है। पहले ये रिकॉर्डिंग (recording) सिर्फ 720p में होती थीं, लेकिन अब आप 1080p रिजॉल्यूशन में मीटिंग रिकॉर्ड कर सकते हैं। इससे मीटिंग रिकॉर्डिंग ज्यादा क्रिस्प और साफ दिखेगी, खासकर प्रजेंटेशन के दौरान टेक्स्ट और इमेजेस पढ़ने में आसानी होगी।

Google Meet पर आया एक और तगड़ा फीचर, मीटिंग करने वाले जरूर जान लें - Google  Meet New Feature gets Full HD recordings support

सिर्फ इतना ही नहीं इस अपडेट (updates) के साथ ही यूजर्स को फुल HD वीडियो सपोर्ट भी मिलेगा। जिन लोगों के डिवाइस में 1080p कैमरा है, उनके लिए अब फुल HD वीडियो कॉल का भी ऑप्शन है। पहले सिर्फ 720p वीडियो कॉल (video call) ही हो पाती थी। हालांकि ये फीचर अभी डिफॉल्ट रूप से ऑन नहीं है। यूजर्स को इसे सेटिंग्स में जाकर खुद ऑन करना होगा। साथ ही फुल HD वीडियो ट्रांसमिशन (HD video) सिर्फ तब ही होगा जब मीटिंग रिकॉर्ड हो रही हो या फिर कोई दूसरा यूजर किसी 1080p कैमरे वाले यूजर की विडियो फीड को बड़ी स्क्रीन पर पिन करे।

मीटिंग में ऑडियो (audio) की समस्या को दूर करने के लिए Google Meet में अब एक नया एडैप्टिव ऑडियो फीचर भी है। ये फीचर एक ही जगह पर मौजूद कई डिवाइसों के ऑडियो (audio) को मैनेज करके सभी को साफ और इको-फ्री ऑडियो (echo-free audio) का अनुभव कराता है। अब कॉन्फ्रेंस रूम या छोटे मीटिंग स्पेस में कई लैपटॉप (laptop) इस्तेमाल करते समय भी मीटिंग में आवाज की दिक्कत नहीं होगी। साथ ही अब सभी को अच्छी आवाज के लिए एक ही लैपटॉप (laptop) के पास खड़े होने की जरूरत नहीं है।

Leave a Comment