WhatsApp यूजर्स को जल्द मिलने वाला है धांसू फीचर, ग्रीन के अलावा मिलेंगे ये कलर

डेस्क। WhatsApp में जल्द ही एक और नया फीचर आ रहा है। वैसे तो कंपनी अपने यूजर्स के लिए नए-नए फीचर्स लाती रहती है, लेकिन इस बार जो फीचर अपडेट होने वाला है वो आपको एक्सपीरियंस को मजेदार बना देगा। जल्द ही यूजर्स अपनी चैट के बैकग्राउंड का डिफॉल्ट थीम (default theme) कलर बदल सकेंगे।

इसे भी जरूर पढ़ें-Smart TV खरीदने से पहले स्क्रीन साइज ही नहीं इन बातों का भी रखें ध्यान

आपको बता दे WhatsApp में अभी तक यूजर्स को सिर्फ दो ही ऑप्शन थे जिसमें पहला रेगुलर मोड (regular mode) और और दूसरा डार्क मोड था। लेकिन अब बहुत जल्द ही आप अलग-अलग रंगों वाले थीम चुन सकेंगे। सिर्फ इतना ही नहीं यूजर चैट बबल्स का कलर भी बदल पाएंगे। ये टेस्ट अभी व्हाट्सएप (WhatsApp) के iOS बीटा वर्जन पर चल रहे हैं। हालांकि अभी यह फीचर इस्तेमाल नहीं कर सकते क्योंकि इसे अभी लॉन्च नहीं किया गया है।

इस टेस्ट को व्हाट्सएप (WhatsApp) iOS बीटा वर्जन 24.11.10.70 में देखा गया है, जिसे अभी पब्लिक टेस्टिंग के लिए रोल आउट किया जाना बाकी है। यूजर्स को अब वाट्सऐप (WhatsApp) में ग्रीन के साथ-साथ ब्लू, ग्रे, रेड और पर्पल कलर स्कीम भी मिलेगा। यूजर्स अपने पसंद के WhatsApp थीम का चुनाव इन कलर स्कीम में से कर सकते हैं।

whatsapp rolling out new green theme for better visual experience but users  are not impressed - Tech news hindi WhatsApp ने बदला रंग, नए अपडेट को देख  चौंके यूजर, कुछ ने कहा-

यह उम्मीद की जा रही है कि WhatsApp में ये फीचर सबसे पहले iPhone यूजर्स के लिए आएगा। इसके बाद में यह फीचर Android यूजर्स को भी मिल सकता है। व्हाट्सएप (WhatsApp) का अपने सिग्नेचर ग्रीन कलर से हटकर अलग-अलग रंग देना वाकई दिलचस्प होगा। व्हाट्सएप (WhatsApp) का यह फीचर कैसे काम करेगा, इसकी जानकारी मिल गई है। WeBetaInfo के मुताबिक यूजर कोअपने व्हाट्सएप (WhatsApp) अकाउंट की सेटिंग्स में जाना होगा, यहां उसको चैट का ऑप्शन मिलेगा। इस पर क्लिक करने के बाद यूजर को Theme ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद व्हाट्सएप (WhatsApp) यूजर को डिफॉल्ट चैट थीम ऑप्शन दिखाएगा।

Leave a Comment