Apple कंपनी अपने यूजर्स के लिए अपडेट्स लाती रहती है।
किसी बग की वजह से नया अपडेट जारी हुआ है।
टेक्नोलॉजी डेस्क। दुनिया भर में करोड़ों लोग इसके प्रोडक्ट्स जैसे iPhone और iPad का इस्तेमाल करते हैं और एप्पल (Apple) दुनिया की जानी-मानी एवं लोगों के बीच काफी पॉपुलर कंपनी है। आपको बता दें एप्पल (Apple) कंपनी अपने यूजर्स के लिए अपडेट्स (updates) लाती रहती है।
इसे भी जरूर पढ़ें-X पर अडल्ट और वॉयलेंट कंटेंट के लिए बदले नियम, देखिए क्या-कुछ बदला
अगर आप एप्पल (Apple) का iPad यूज करते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। Apple अपनी 10वीं जेनरेशन के iPad के लिए iPadOS 17.5.1 अपडेट जारी कर रहा है। ये अपडेट पहले जारी किए गए iPadOS 17.5.1 का दूसरा वर्जन है और इसका बिल्ड नंबर 21F91 है। हालांकि अभी यह साफ नहीं है कि Apple ने सिर्फ इस iPad मॉडल के लिए ही ये नया अपडेट क्यों जारी किया है। बस इसे लेकर ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि एपल (Apple) आईपैड के इस मॉडल को लेकर किसी बग की वजह से नया अपडेट (update) जारी हुआ है।
पिछले महीने Apple ने iOS 17.5.1 और iPadOS 17.5.1 जारी किया था। ये अपडेट (update) उस बग को फिक्स करने के लिए था जिसकी वजह से सालों पहले डिलीट की गई फोटोज फोटो ऐप में वापस आ जाती थीं। Apple ने तब यह बताया था कि ये बग डेटाबेस में खराबी होने की वजह से आ रहा था।
Apple ने अपनी विंटेज प्रोडक्ट लिस्ट को अपडेट किया है और उसमें छठी जनरेशन के iPod Touch को शामिल कर लिया है। आमतौर पर वैसे प्रोडक्ट्स को विंटेज माना जाता है जिन्हें Apple ने 5 से 7 साल पहले बेचना बंद कर दिया हो। छठी जनरेशन का iPod Touch साल 2015 में लॉन्च हुआ था और ये डिवाइस का दूसरा आखिरी मॉडल था।
अगर आप अपने iPad पर ये (Apple) का ये अपडेट इंस्टॉल करना चाहते हैं तो इन आसान स्टेप्स को फॉलो करके ये लेटेस्ट वर्जन अपडेट कर सकते हैं-
1. सबसे पहले सेटिंग्स में जाएं।
2. फिर जनरल पर जाएं।
3. इसके बाद सॉफ्टवेयर अपडेट (Software Update) पर टैप करें।
4. अगर अपडेट उपलब्ध है तो अपडेट (Software Update) पर टैप करें।