गर्मियों में इन्वर्टर का रखें खास ख्याल, ये आसान टिप्स होंगे काफी मददगार

डेस्क। इस समय भीषण गर्मी का दौर चल रहा है। ऐसे में बिजली कटौती होना तो आम बात है। लेकिन इस दौरान गर्मी से राहत के लिए इन्वर्टर (inverter) बैटरी एक अच्छा ऑप्शन साबित होता है। हालांकि इन्वर्टर बैटरी में अच्छा-ख़ासा खर्च भी आ जाता है लेकिन कुछ टिप्स को फॉलो करके इसे बार-बार खराब होने से भी बचाया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें-लांच हुआ Redmi A3x, इन खूबियों से लैस है ये फोन, जानें कीमत

इन्वर्टर (inverter) बैटरी के रख-रखाव को लेकर अगर आप जरा सी भी लापरवाही करते हैं तो इसमें खराबी आने की संभावना बढ़ जाती है। चलिए आपको बताते हैं कुछ टिप्स जिससे आपकी इन्वर्टर बैटरी सालों-साल तक चलती है जिससे आपको गर्मियों के मौसम में बिजली जाने पर परेशानी नहीं झेलनी पड़ेगी।

एसिड लेवल की करते रहें जांच:

अगर आप चाहते हैं कि आपका इन्वर्टर (inverter) सही तरीके से चलता रहे तो इसके लिए आपको समय-समय पर एसिड लेवल की जांच करते रहना चाहिए। बैटरी में एसिड अगर सामान्य स्तर से नीचे चला डाता है तो प्लेट्स पर नेगेटिव प्रभाव पड़ने लगता है। इसलिए (inverter) बैटरी में पानी का लेवल चेक करते रहना चाहिए। ऐसा करने से इन्वर्टर की परफॉर्मेंस पर बुरा प्रभाव नहीं पड़ता है।

गर्मियों में इन्वर्टर खरीदने की कर रहे तैयारी तो इन 5 बातों का रखें ख्‍याल,  नहीं होगी पैसे की बर्बादी - Lalluram

धूप और नमी से रखें दूर :

इन्वर्टर (inverter) बैटरी को तेज धूप में नहीं रखना चाहिए। क्योंकि तेज धूप की वजह से बैटरी खराब हो जाती है। हमेशा इन्वर्टर (inverter) ऐसी जगह पर रखना चाहिए जहां नमी न हो। यदि आपका इन्वर्टर नमी वाले स्थान पर रखा है तो इससे करंट पकड़ने का खतरा बढ़ सकता है। इसके अलावा बैटरी को भूलकर भी कवर न करें।

न दें ज्यादा लोड:

अमूमन देखा जाता है कि बिजली जाने पर इस पर बहुत से लोग एक साथ ज्यादा लोड दे देते हैं, जिसके कारण इसका परफॉर्मेंस काफी प्रभावित होता है। इससे बचने के लिए इन्वर्टर (inverter) से केवल वही चीजें चलाएं जो बेहद जरूरी हों। इन्वर्टर की हेल्थ को सुरक्षित बनाए रखने के लिए कुछ भी फालतू चीज इन्वर्टर (inverter) से नहीं चलना चाहिए।

 

 

 

 

Leave a Comment