इन पॉलिसी को सेंसिटिव मीडिया और वॉइलेंट स्पीच पॉलिसी की जगह लाया गया है।
X ने इस नई फैसिलिटी देने के साथ ही कुछ शर्तें भी रखी हैं।
डेस्क। लोकप्रिय माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट X (Twitter) ने अपनी पॉलिसी में कुछ बदलाव करके यूजर्स को एडल्ट कंटेंट (adult content) पोस्ट करने की सुविधा दे दी है। एक्स ने एडल्ट कंटेंट (adult content) और वॉयलेंट कंटेंट पॉलिसी (policy) लॉन्च की है। इन पॉलिसी को सेंसिटिव मीडिया और वॉइलेंट स्पीच पॉलिसी (policy) की जगह लाया गया है।
इसे भी जरूर पढ़ें-बच्चों के लिए आ गई खास स्मार्टवॉच, फीचर्स देख फटाफट खरीद लेंगे आप
नई पॉलिसी (policy) के अनुसार एक्स ने अपने नियमों में कुछ खंड जोड़े हैं, जिससे यूजर्स को ऑफिशियली प्लेटफॉर्म पर एडल्ट और ग्राफिक कंटेंट पोस्ट करने की सुविधा मिल गई है। हालांकि X ने इस नई फैसिलिटी देने के साथ ही कुछ शर्तें भी रखी हैं। इन सभी शर्तों में बताया गया है कि यूजर्स अब सहमति से NSFW कंटेंट पोस्ट कर सकते हैं। उधर X Safety के ऑफिशियल X अकाउंट से भी ट्वीट करके बताया गया है कि कंपनी ने एडल्ट कंटेंट और वॉयलेंट कंटेंट पॉलिसी (policy) लॉन्च की है।
कंपनी (company) का कहना है कि अगर किसी अकाउंट से हर बार एडल्ड कंटेंट (adult content) शेयर किया जाएगा तो यूजर को मीडिया सेटिंग एडजस्ट करने को कहा जाएगा। ऐसा करने के साथ यूजर को हर इमेज और वीडियो को लेकर कंटेंट (adult content) वॉर्निंग देनी होगी। ताकि मीडिया फाइल को व्यू किए जाने से पहले ही यूजर इसे चेक करने न करने का फैसला ले सके।
इस ट्वीट में कहा गया है कि अपने नियमों में ज्यादा स्पष्टता लाने और इन सेक्टर्स के इंफोर्स्मेंट में ट्रांसपेरेंसी लाने के लिए ये पॉलिसीज (policy) शुरू की गई हैं। ये नीतियां कंपनी की पिछली सेन्सिटिव मीडिया और हिंसक स्पीच के रूल्स को रीप्लेस कर रही हैं। आपको बता दें कि X के नए रूल में AI-जनरेटेड वीडियो और फोटो की सुविधा भी है। X में लंबे समय से कई सारे एक्टिव NSFW (Not Safe work for community) कम्युनिटी शामिल हैं। हालांकि ट्विटर ने नई पॉलिसी (policy) के साथ सोशल नेटवर्क ने इनफॉर्मल तरीके से लोगों को Adult content पोस्ट करने की अनुमति दी है।