अरे वाह! अब WhatsApp पर इमेज क्वालिटी की टेंशन खत्म, आने वाला है नया फीचर

बार-बार फोटो की क्वलिटी को सेट नहीं करना होगा।

WhatsApp की ओर से प्रोफाइल फोटो और स्टेट्स अपडेट के लिए HD क्वॉलिटी नहीं ऑफर की जाती है।

टेक्नोलॉजी डेस्क। अभी तक WhatsApp पर आपको कोई भी फोटो या वीडियो शेयर करनी होती थी तो इसकी इमेज क्वालिटी पर असर पड़ता था लेकिन अब मेटा के स्वामित्व वाला प्लेटफॉर्म WhatsApp अपने यूजर्स की इस समस्या का समाधान जल्द ही करने वाला है। WhatsApp की ओर से एक नया फीचर (feature) पेश किया जा रहा है।

इसे भी जरूर पढ़ें-वाह! अब WhatsApp से ही लग जाएगा फेसबुक का स्टेटस, धमाल मचा देंगे ये फीचर्स

WhatsApp की ओर से पेश किये जाने वाले इस नए फीचर से HD क्वॉलिटी में फोटो और वीडियो भेजने वाले यूजर्स को पहले के मुकाबले काफी सुविधा होने वाली है। वॉट्सऐप के नए फीचर (feature) को एंड्रॉइड (Android) के साथ आईओएस दोनों यूजर्स (iOS users) के लिए रोलआउट किया जाएगा। यूजर्स को WhatsApp सेटिंग में बदलाव करने का ऑप्शन दिया जा रहा है, जिससे बार-बार फोटो की क्वलिटी को सेट नहीं करना होगा।

दरअसल मौजूदा WhatsApp फीचर आपको WhatsApp से किसी फोटो या वीडियो को HD क्वॉलिटी में भेजने का ऑप्शन देता है। लेकिन आपको हर बार फोटो और वीडियो की क्वॉलिटी HD सेलेक्ट करनी होती है। अगर आप सेलेक्ट नहीं करते हैं, तो WhatsApp अपने हिसाब से लोअर क्वॉलिटी में फोटो (photo) और वीडियो को सेट करके भेज देता है। लेकिन नए अपडेट के बाद आप खुद तय कर पाएंगे कि आपको हमेशा किस क्वॉलिटी में फोटो और वीडियो को भेजना है। अगर आप चाहते हैं कि वॉट्सऐप से भेजे जाने वाले सारे फोटो और वीडियो को HD क्वॉलिटी में भेजा जाएं, तो आप सेटिंग में जाकर HD क्वॉलिटी सेलेक्ट कर पाएंगे। इसके बाद आपकी ओर से भेजे जाने वाले सारे WhatsApp फोटो और वीडियो एचडी क्वॉलिटी में जाएंगे।

Whatsapp ला रहा है नया फीचर, हर एक यूजर्स को इसका था बेसब्री से इंतजार,  सिर्फ ये लोग कर पाएंगे इस्तेमाल - India TV Hindi

बता दें कि HD क्वॉलिटी में फोटो और वीडियो भेजने का फीचर पिछले साल पेश किया गया था। इसमें यूजर्स वीडियो और फोटो (photo) को 480 पिक्सल से 720 पिक्सल में भेज पाएंगे। WhatsApp की ओर से प्रोफाइल फोटो (profile photos) और स्टेट्स अपडेट के लिए HD क्वॉलिटी नहीं ऑफर की जाती है। WhatsApp से 64MB के वीडियो को शेयर किया जा सकेगा। ध्यान देने वाली बात यह भी कि अगर HD क्वॉलिटी में फोटो और वीडियो शेयर करते हैं, तो आपका ज्यादा डेटा खर्च होगा।

Leave a Comment