22 मई को लाइव हुई थी Edge 50 Fusion फोन की पहली सेल।
तीन कलर ऑप्शन्स में मिल रहा है ये धांसू फोन।
डेस्क। मोटोरोला के Edge 50 Fusion को मोटोरोला कंपनी ने 16 मई को लॉन्च किया था। इस फोन की पहली सेल 22 मई को शुरू हुई थी लेकिन यूजर्स की डिमांड के चलते इस फोन की दोबारा लाइव सेल (live sale) शुरू कर दी गयी है। अब यूजर्स को एक बार फिर से इस शानदार फोन को कम कीमत पर खरीदने का मौका मिल रहा है।
इसे भी जरूर पढ़ें-इस दिन लांच होगा 5 कैमरे वाला Xiaomi 14 CIVI, डिस्प्ले भी है सबसे अलग
Motorola Edge 50 Fusion को आज दोपहर 12 बजे से सेल के लिए रखा गया है। अगर इस फोन की अहम खासियतों की बात करें तो इस मोटोरोला मोबाइल फोन (Motorola Edge 50 Fusion) को मिड-रेंज सेगमेंट में बढ़िया डिजाइन और शानदार फीचर्स के साथ उतारा गया है। इस फोन में स्नैपड्रैगन प्रोसेसर, 50 मेगापिक्सल कैमरा सेटअप, 5000 एमएएच की दमदार बैटरी के साथ सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर (sensor) जैसी खूबियां दी गई हैं।
इस मोटोरोला फोन (Motorola Edge 50 Fusion) में यूजर्स को एनएफसी सपोर्ट के अलावा (Motorola) कंपनी ने इस हैंडसेट के तीन कलर ऑप्शन्स और दो वेरिएंट्स के साथ इस फोन को बाजार में उतारा है। इस Motorola Smartphone को फॉरेस्ट ब्लू, हॉट पिंक और मार्शमैलो ब्लू तीन कलर ऑप्शन्स में खरीद पाएंगे। इस लेटेस्ट मोटोरोला मोबाइल फोन (Motorola Edge 50 Fusion) के दो वेरिएंट्स उतारे गए हैं। 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज ऑफर करने वाले वेरिएंट की कीमत 22,999 रुपये है।
फोन (Motorola Edge 50 Fusion) के पिछले हिस्से में 50 मेगापिक्सल Sony LYT-700C कैमरा सेंसर, साथ में 13 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड कैमरा सेंसर दिया गया है। फोन के फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा सेंसर मिलता है। मोटोरोला मोबाइल फोन (Motorola Edge 50 Fusion) में 68 वॉट फास्ट चार्ज सपोर्ट के साथ 5000 एमएएच की दमदार बैटरी फोन में जान फूंकने के लिए दी गई है।