डेस्क। गर्मी ने तो इस बार सारी हदें पार कर दी हैं। ऐसे में एसी (AC) की ठंडी ठंडी हवा की चाहत रखना तो लाजमी है। लेकिन एसी (AC) की कीमत देखकर आपके कदम ठिठक जाते हैं तो अब परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि अमेजन सेल में एसी लगभग आधी कीमत पर मिल रहे हैं।
इसे भी जरूर पढ़ें-Smart TV खरीदने से पहले स्क्रीन साइज ही नहीं इन बातों का भी रखें ध्यान
दरअसल इस भीषण गर्मी के बीच जब तापमान 50 डिग्री क्रॉस कर गया है; अमेजन सेल में सस्ती कीमत पर आने वाली एसी को लिस्ट किया है। इनमें एलजी पैनासोनिक जैसे Split AC शामिल है। उधर आधी कीमत देखकर खरीददारों में लूट मच गयी है। Amazon Deals में इनकी कीमत 52% तक कम हो गयी है।
Amazon Sale 2024 में Lloyd, Bluestar, Haier जैसी कंपनियों के विंडो एसी (AC) पर 40% तक का फ्लैट डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके साथ ही इन्हें EMI पर भी खरीदा जा सकेगा। सिर्फ यही नहीं, कई बैंक ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं। चलिए आपको बताते हैं कुछ ब्रांडेड एसी किन पर भारी भरकम छूट मिल रही है।
Blue Star Window AC का डिजाइन काफी अच्छा है और यह खिड़की में अच्छे से फिट हो जाता है। इसमें ऑटो, हाई, मीडियम, लो जैसे फैन मोड्स दिए गए हैं। इसमें 1.5 टन की क्षमता दी गई है जो मीडियम साइज रूम के लिए एकदम परफेक्ट रहेगा। 3 स्टार रेटिग के साथ यह बिजली कम खर्च करेगा। इसमें 2D स्विंग दिया गया है जिससे कमरे में अच्छे से हवा फैल सकती है।
बड़े से कमरे में कूलिंग के लिए आप Lloyd AC को ला सकते हैं। इसमें कूलिंग के लिए 2 टन कैपेसिटी मिलती है, जो मिनटों में कमरे को ठंडा करती है। अभी Amazon Deals में यह 38% की छूट पर मिल रहा है। इसके अलावा क्रूज एसी 7 स्टेज एयर फिल्ट्रेशन के साथ आता है, जो अच्छे से दूषित हवा को साफ कर, कमरे में ताजी और ठंडा हवा देता है। यह स्प्लिट एसी 2024 का लेटेस्ट मॉडल है, जो Amazon Sale Offers में 41% की छूट पर आ रहा है।
1.5 टन की क्षमता के साथ Haier Window AC मीडियम कमरे के लिए एकदम परफेक्ट है। ऑटो स्विंग फीचर के साथ कमरे के कोने-कोने में हवा अच्छे से फैल जाती है। बाहर अगर 54 डिग्री की गर्मी है तो भी आपको यह एसी कमरे में ठंडी-ठंडी हवा देगा। एसी लगाने के बाद भी आपका बिजली का बिल ज्यादा नहीं आएगा क्योंकि इसमें 3 स्टार रेटिंग दी गई है। इसके साथ 1 साल की वारंटी दी गई है और 6 साल की कंप्रेसर पर वारंटी दी गई है।