UPI Lite में पैसे कम होंगे तो वो खुद ही एड हो जाएंगे।
ऑटो एड की देनी होगी परमिशन।
डेस्क। अगर आप भी ऑनलाइन पेमेंट के लिए UPI लाइट (UPI Lite) का इस्तेमाल करते हैं और बार-बार पैसे डालते-डालते थक गए हैं तो आपकी इस समस्या का समाधान हो गया है। RBI ने इसके लिए नया तरीका निकाला है। इस नए तरीके से अब अगर आपके UPI Lite में पैसे कम होंगे तो वो खुद ही एड हो जाएंगे।
इसे भी जरूर पढ़ें-Huawei MatePad SE 11 टैबलेट हुआ लांच, इतनी बड़ी डिस्प्ले देख आ जाएगा मजा
आरबीआई (RBI) ने यूपीआई लाइट (UPI Lite) यूजर्स को एक बड़ी राहत दी है। अब यूजर्स को अपने वॉलेट में बार-बार पैसा डालने के झंझट से छुटकारा मिल जाएगा। RBI की MPC मीटिंग के बाद रिजर्व बैंक के गर्वनर शक्तिकांत दास ने ऐलान किया कि यूपीआई लाइट (UPI Lite) वॉलेट में अब खुद ही पैसे एड हो जाएंगे। हालांकि पैसे एड करने से पहले आपसे परमिशन ली जाएगी कि आप ऐसा करना चाहते हैं या नहीं। अगर आप ऑटो एड की परमिशन देते हैं तो आपके डेबिट कार्ड (debit card) से अगर अमाउंट 500 से कम है तो खुद ही बैलेंस एड हो जायेगा।
यूपीआई लाइट (UPI Lite) यूजर्स को ऑन-डिवाइस वॉलेट का उपयोग करके लेन-देन करने की अनुमति देता है, न कि लिंक किए गए बैंक अकाउंट (bank account) से। इसमें एनपीसीआई कॉमन लाइब्रेरी (CL) ऐप का इस्तेमाल किया जाता है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि UPI लाइट को सितंबर 2022 में यूपीआई से लेनदेन प्रॉसेस को आसान बनाने के लिए लॉन्च किया गया था। पिछले कुछ सालों में यूपीआई से ट्रांजेक्शन (UPI transaction) बढ़ा है। छोटे से लेकर बड़े वेंडर्स की तरफ से भी यूपीआई यूज किया जाता है।
देश भर में कुल यूपीआई ट्रांजैक्शंस में लगभग आधा हिस्सा 200 रुपये और उससे कम वैल्यू के होते हैं। इस कारण ट्रैफिक बढ़ने से कई बार भुगतान अटक जाते हैं। यूपीआई लाइट (UPI Lite) इसलिए पेश किया गया था ताकि यूपीआई में पिन जोड़ने और अन्य प्रॉसेस को फॉलो करने में भी समय लगता था और इसलिए छोटी रकम के भुगतान और बैंकों में ट्रैफिक कम करने के लिए इसे लांच किया गया था।