नई दिल्ली। दो सेल्फी कैमरा वाला Xiaomi 14 Civi जल्द ही भारत के बाजारों में दिखने वाला है। चीनी स्मार्टफोन मेकर ने आखिरकार भारत में डिवाइस की रिलीज डेट को कंफर्म कर दिया है। हैंडसेट 12 जून को लॉन्च होने जा रहा है। टीजर पोस्ट से ऐसा लग रहा है कि फोन का कैमरा सबसे जबरदस्त होने वाला है।
इसे भी जरूर पढ़ें-Lava ला रहा सबसे सस्ता 5G मोबाइल, कीमत होगी केवल इतनी
बात करें अगर इसके फीचर्स की तो इसमें पीछे की तरफ सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल देखने को मिल रहा है जिसके अंदर Leica Optics मिलने वाले हैं। कंपनी ने डिवाइस के क्रूज ब्लू, माचा ग्रीन और शैडो ब्लैक कलर वेरिएंट को टीज किया है। Xiaomi ने कंफर्म किया है कि डिवाइस में गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 प्रोटेक्शन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ क्वाड-कर्व्ड 1.5K AMOLED 120Hz डिस्प्ले मिलेगी। हैंडसेट में स्टीरियो स्पीकर और एक मेटल फ्रेम भी होगा और इसकी मोटाई 7.6 मिमी होगी।
दो सेल्फी कैमरे:
साथ ही, यह भी कंफर्म हो गया है कि Xiaomi 14 Civi में सामने की तरफ दो सेल्फी कैमरे होंगे जिसमें 32MP प्राइमरी + 32MP अल्ट्रावाइड कैमरा होगा। Xiaomi 14 Civi में पीछे की तरफ Leica Summilux लेंस के साथ 50MP का प्राइमरी कैमरा, 12MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 50MP का टेलीफोटो लेंस हो सकता है।
प्रोसेसर:
स्मार्टफोन संभवतः नए स्नैपड्रैगन 8एस जेन 3 चिपसेट द्वारा संचालित होगा जिसे एड्रेनो 735 जीपीयू के साथ जोड़ा जाएगा। यह 12GB तक LPPDDR5x RAM और 512GB UFS 4.0 के साथ लॉन्च हो सकता है। एंड्रॉइड 14 के साथ Xiaomi हाइपरओएस चलेगा। ये सभी स्पेसिफिकेशन चाइनीज वेरिएंट के आधार पर बताए गए हैं।
भारत में इतनी होगी कीमत:
रिपोर्ट्स के अनुसार चाइना में शाओमी 14 Civi के 12GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 2,999 (Rs 35,100 लगभग) है। भारत में भी सेम यही कीमत रहने की उम्मीद है। एक टिप्सटर ने भी दावा किया है कि जून में लॉन्च होने वाले Xiaomi 14 सीरीज के सभी हैंडसेट 50,000 रुपये से कम कीमत में लॉन्च हो सकते हैं। जो सैमसंग गैलेक्सी S23, iQOO 12 5G, OnePlus 12R जैसे फोन्स को टक्कर दे सकता है।