सबसे बड़ी स्क्रीन वाला फ्लिप स्मार्टफोन लांच, जानें कीमत और फीचर्स

Honor Magic V Flip फोन की स्क्रीन देख बाग-बाग हो जाएगा दिल।

3 कलर वैरिएंट में मिल रहा है ये फ्लिप स्मार्टफोन।

डेस्क। Honor ने अपना पहला फ्लिप Honor Magic V Flip फोन लॉन्च कर दिया है। Honor Magic V Flip स्मार्टफोन चाइना (China) में लॉन्च हुआ है। इस लेटेस्ट फोल्डेबल फोन में स्क्रीन देखकर आपका दिल बाग़-बाग़ हो जायेगा और हो भी क्यों न इस स्मार्टफोन की स्क्रीन साइज (screen size) जो इतनी बड़ी है।

इसे भी जरूर पढ़ें-वाह! अब WhatsApp से ही लग जाएगा फेसबुक का स्टेटस, धमाल मचा देंगे ये फीचर्स

बात करें अगर इस स्मार्टफोन (Honor Magic V Flip) के फीचर्स की तो आपको बता दें कि इस फोन में 6.8-inch का FHD+ OLED डिस्प्ले मिलता है जोकि 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आती है। साथ ही खास बात तो ये है कि कंपनी (Honor) ने इस फोन में 4-inch का OLED एक्सटर्नल डिस्प्ले दिया है, जोकि 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है। और वहीं 4-inch का OLED एक्सटर्नल डिस्प्ले मिल रहा है, जोकि 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है।

Honor Magic V Flip हुआ लॉन्च, 50MP सेल्फी कैमरा के साथ मिलती है 66W की  चार्जिंग, जानिए कीमत - Honor Magic V Flip Price Launch With 50MP Front  Camera Specifications ttec - AajTak

दोनों ही स्क्रीन की अगर बात की जाए, तो ये दोनों ही Dolby Vision सपोर्ट के साथ आते हैं। स्मार्टफोन (Honor Magic V Flip) में Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है, जोकि बेहद पुराना है और ये Android 14 के हैंडसेट के साथ आता है। साथ ही इसमें 50MP का फ्रंट कैमरा और 50MP + 12MP का डुअल रियर कैमरा दिया गया है। साथ ही इस फोन (Honor Magic V Flip) की सबसे अच्छी चीज है की इस हैंडसेट को पावर देने के लिए 4800mAh की बैटरी दी गई है, जोकि 66W के सुपरफास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। इसमें स्टीरियो स्पीर और साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिए गए हैं।

कीमत तो देखिए:

कंपनी ने HONOR Magic V Flip फोन को पिंक, white और ब्लैक कलर में बाजार में उतारा है। साथ ही कंपनी ने एक हाई- एंड मॉडल को Jimmy Choo के साथ पार्टनरशिप में लॉन्च किया गया है। फोन 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 4999 युआन यानी की लगभग 57,595 रुपए है। वहीं इसके 12GB RAM + 512GB स्टोरेज वेरिएंट का दाम युआन यानी की 63,350 रुपए है। 12GB RAM + 1TB स्टोरेज वेरिएंट के दाम 5999 युआन है जोकि भारत के 69,110 रुपए और 16GB RAM + 1TB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 6999 युआन जोकि भारत के 80,630 रुपए हैं।

Leave a Comment