ऐपल अपने यूजर्स के लिए कर सकता है बड़े ऐलान।
WWDC 2024 इवेंट 10 जून से शुरू होकर 14 जून 2024 तक चलेगा।
डेस्क। टेक जगत की दिग्गज ऐपल (Apple) आज से अपना मेगा इवेंट WWDC 2024 आयोजित करने जा रहा है। इस WWDC इवेंट से ऐपल आईफोन (Apple), मैकबुक या फिर अन्य डिवाइस का प्रयोग करने वाले लोगों के लिए काफी खास रहने वाला है क्योंकि ऐपल अपने यूजर्स (Apple users) के लिए इस इवेंट में कई बड़े ऐलान कर सकता है।
इसे भी जरूर पढ़ें-UPI Lite चलाने वालों के लिए खुशखबरी, बार-बार पैसे डालने की टेंशन खत्म
आपको बता दें कि WWDC इवेंट ऐपल का ऐसा इवेंट है जिसे कंपनी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर आयोजित करती है। आप इसे कंपनी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल और दूसरे प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं। ऐपल (Apple) के मुताबिक WWDC 2024 का आयोजन भारतीय समयानुसार रात 10 बजकर 30 मिनट से शुरू होगा।
ऐपल (Apple) इस इवेंट में एक साल की प्लानिंग को शेयर करेगा। इसके साथ ही यूजर्स के लिए भी कुछ बड़े ऐलान हो सकते हैं। माना जा रहा है कि ऐपल AI को लेकर WWDC में कुछ बड़े ऐलान कर सकता है। टेक दिग्गज (Apple) काफी लंबे समय से जेनरेटिव एआई पर काम कर रही है। WWDC 2024 इवेंट में iOS 18, iPadOS 18 के साथ साथ WatchOS के लिए नया अपडेट पेश कर सकती है। नए ओएस के साथ कंपनी AI फीचर्स की घोषणा भी कर सकती है।
अभी तक सामने आई रिपोर्ट के मुताबिक iOS 18 के साथ वॉयस मेमो ऐप के लिए कंपनी AI-पावर्ड ट्रांसक्रिप्शन की सुविधा दे सकती है। इससे यूजर्स बेहद आसानी से कंटेंट रिकॉर्ड कर सकते हैं। इसमें ऐपल (Apple) इमोजी के लिए नया AI टूल दे सकती है। Apple के इस इवेंट में कई बड़े अपडेट्स मिल सकते हैं। ऐपल इस इवेंट में एक नए पासवर्ड ऐप का ऐलान कर सकती है जो आईफोन के साथ साथ मैकबुक के लिए भी काम करेगा। ऐपल (Apple) के इस नए पासवर्ड ऐप का नाम ‘पासवर्ड’ होगा। इस ऐप से यूजर्स को काफी सहूलियत मिलने वाली है।