गर्मियों में AC की वजह से बेतहाशा बढ़ रहा बिल, आजमाएं ये ट्रिक

डेस्क। इस समय पूरे भारत में नौतपा के चलते भीषण गर्मी हो रही है। राजस्थान में तो पारा 50 डिग्री हो गया है। ऐसे में पंखा और कूलर ने तो जैसे काम करना ही बंद कर दिया है। गर्मी से राहत देने के लिए AC ही रामबाण उपाय लगता है लेकिन AC का बिजली बिल हर किसी को टेंशन में डाल देता है।

इसे भी जरूर पढ़ें-हो जाएं तैयार! इस दिन लांच होगा दो सेल्फी कैमरा वाला Xiaomi 14 Civi

AC की ठंडी-ठंडी हवा तो सबको राहत देती है लेकिन इससे आने वाला बिजली के बिल का लोड इंसान की कमर तोड़ देता है। लेकिन अगर एयर कंडीशनर (AC) का इस्तेमाल करते समय कुछ स्मार्ट टिप्स अपनाये जाएँ तो बिजली के बिल पर भी ज्यादा असर नहीं पड़ेगा। तो चलिए आपको बताते हैं कुछ खास टिप्स जिनकी मदद से आप अच्छी कूलिंग तो पा ही सकते हैं साथ ही बिजली का बिल भी कम आएगा।

सेट कर दें टेंपरेचर:

AC से बेहतर कूलिंग के लिए हमेशा टेंपरेचर को एक नंबर पर सेट कर दें। कई लोग एयर कंडीशनर को 18 या 20 पर चलाते हैं, जिसकी वजह से बिजली बिल ज्यादा आता है। आप चाहें तो 24 या 25 डिग्री पर भी सेट कर सकते हैं। लेकिन AC से जल्दी कूलिंग करना चाहते हैं, तो भी 18 या 16 पर टेंपरेचर को सेट ना करें।

AC को अगर इस तापमान में कर दिया सेट तो बिजली बिल बढ़ने की टेंशन हो जाएगी दूर, लंबे समय तक मिलेगी कूलिंग - India TV Hindi

बंद कर दें अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण:

AC चलने पर कम बिजली खर्च करने वाली LED लाइट्स का उपयोग करें और जब AC चल रहा हो तो टीवी, कंप्यूटर और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बंद कर दें। आप चाहें तो सौर ऊर्जा का उपयोग कर सकते हैं। इससे आप बिजली बचा सकेंगे और अपने AC के बिजली बिल को कम कर सकते हैं।

रेगुलर सर्विस है जरूरी:

कोई भी गैजेट हो तो उसकी मेंटिनेंस तो जरूरी होती ही है ठीक वैसे ही अगर AC से भी बेहतर कूलिंग लेनी है तो इसके लिए सबसे जरूरी है कि इसकी रेगुलर सर्विस कराते रहें। क्योंकि सर्विस ना कराने की वजह से AC की कूलिंग खराब होती जाती है। इसके अलावा सबसे ज्यादा ध्यान देने वाली चीज है लीकेज; इसलिए इसका भी ध्यान रखें। एयर कंडीशनर में यदि लीकेज है तो वह अच्छे से कूलिंग नहीं कर पाएगा और बिजली की खपत भी ज्यादा होगी।

Air Conditioner Repair, Maintenance & Installing in India-Carlcare

फैन का भी लें सहारा:

बिजली बिल कम करने के लिए आपको फैन का भी सहारा लेना होगा। AC से बेहतर कूलिंग पाने के लिए टेंपरेचर कम न करें बल्कि अपने कमरे का पंखा ऑन कर लें। इससे AC की हवा पूरे कमरे में सर्कुलेट होगी और वह जल्दी ठंडा होगा। सबसे अच्छी बात है कि थोड़ी देर में पूरा रूम ठंडा हो जाएगा, फिर देर तक AC नहीं चलाना पड़ेगा।

Leave a Comment